कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में पुल निर्माण की जगी आस, पुल निर्माण स्थल पर मिट्टी की जांच हुई शुरू

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमियां प्रखंड अंतर्गत अति सुदूरवर्ती क्षेत्र परखरना एवं लोधी के बीच चिड़वा नाला में पुल न होने से बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अगर कोई बीमार पड़ जाए तो इलाज के लिए सोच में पड़ जाते हैं. आजादी के बाद से आज तक यह गांव विकास से अछूता रहा है. ग्रामीणों के अनुसार पुल बन जाने से आसपास के सात पंचायत के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. हमेशा से यहां के ग्रामीण चू ड़वा नाला में उच्च स्तरीय पुल की मांग सरकार से करते रहें.
इस संबंध में गांव के ग्रामीण गुलाम सरवर ने बताया कि लगातार मांग करने पर आज इस नाले में मिट्टी टेस्ट करने की मशीन लगी हुई. यह देखकर गांव के महिलाओं एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई कि अब पुल का निर्माण होगा इसकी आश भी जगी . इसे देखने के लिए ग्रामीण चिड़वा नाला के पास पहुंच गए और बताया कि अब लोगों के आवागमन में सुविधा होगी क्योंकि आज भी लोग जैसे तैसे कर इस रास्ते में आना-जाना करते हैं नदी में पानी रहने पर बमुश्किल पार होते हैं. मौके पर अजीज अंसारी, मनोवर अंसारी, ईदउल अंसारी, खुर्शीद अंसारी, गुलाम हैदर, राजा बाबू , रिजवान अंसारी, चांद बाबू सहित कई लोग मौजूद थे.

Related posts

मेडिकल संबंधित समस्याओं का हल न हुआ तो ईसीआरकेयू करेगा पूरे धनबाद मंडल में आंदोलन साथ ही मेडिकल विभाग को स्वयं ईलाज की जरूरत – मो ज़्याऊद्दीन

admin

एनटीपीसी बड़कागांव में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

admin

लोजपा (रामविलास) ने मनाई स्व रामविलास पासवान के 78वीं जयंती

admin

Leave a Comment