गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में बंधन बैंक शाखा का भव्य उद्घाटन, ग्राहकों को बेहतर सुविधा का भरोसा

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : सोमवार को गोमिया स्थित नेहरू उच्च विद्यालय के समीप मार्केट क्षेत्र में बंधन बैंक की नई शाखा का उद्घाटन भव्य समारोह के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह में सीसीएल कथारा के महाप्रबंधक संजय कुमार, आरसीएमयू क्षेत्रीय सचिव व बेरमो विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू, कलस्टर हेड अभिषेक सिन्हा, ब्रांच हेड रौशन यादव, सहायक प्रबंधक अजय पांडेय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन व फीता काटकर शाखा का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि संजय कुमार ने कहा कि गोमिया में बंधन बैंक की शाखा खुलने से विशेष रूप से सीसीएल कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं में सुविधा मिलेगी। वहीं, कलस्टर हेड अभिषेक सिन्हा ने बैंक की सेवाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि ग्राहकों का बंधन बैंक की ओर तेजी से रुझान बढ़ रहा है।

इस अवसर पर अन्य शाखाओं के उद्घाटन की जानकारी भी दी गई, जिसमें राजधनवार, बगोदर, बड़कागांव, बीआईटी मेसरा और कांके रोड (रांची) शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में कैशियर विशाल शर्मा, ज्ञानेश्वर यादव सहित कई लोग उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने बैंक की सेवाओं की सराहना की।

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के क्षेत्र में डेंगू से हुई है सर्वाधिक मौत, हेमन्त सरकार है ज़िम्मेवार: बाबूलाल मरांडी

admin

डीएवी स्पोर्ट्स हैंडबॉल टूर्नामेंट 2024 में डीएवी-6 के बालक एवं बालिका वर्ग का शानदार प्रदर्शन

admin

जमशेदपुर : नहाय-खाय के साथ शुरु हुआ महापर्व छठ, खरना आज

admin

Leave a Comment