कसमार खेल गोमिया झारखण्ड बोकारो बोकारो राजनीति

गोमिया : लाठी खेल भारतीय परंपराओं की देन है : माधवलाल सिंह

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत साड़म के मां संतोषी मन्दिर स्थित मैदान में शनिवार को मुहर्रम के अवसर पर लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस खेल का आयोजन साड़म भाट टोला के लोगों द्वारा किया गया था. प्रतिभागियों द्वारा एक से बढ़कर एक लाठी खेल का प्रदर्शन करते हुए हैरत अंगेज करतब दिखाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह मौजूद थे. खेल प्रतियोगिता समापन होने के बाद मुख्य अतिथि श्री सिंह व विशिष्ट अतिथि गोमिया थाना के प्रभारी राजेश रंजन, जिला परिषद के सदस्य आकाश लाल सिंह, मुखिया शोभा देवी ने क्षेत्र से पहुंचे सभी टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसके अलावा बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले टीमों को भी पुरष्कृत किया गया. इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि लाठी खेल भारतीय परंपराओं की देन है. वैसे तो इसका आयोजन हर वर्ष मुहर्रम के अवसर पर होता था, लेकिन खेतको गांव में हादसे के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो सका था. इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के बंगाल टाइगर करकरा, बंगाल के ही हसनैन कमिटी जाला तथा बोकारो के नूर-ए- इलाही घनघरी के प्रतियोगियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन अजित सहाय ने किया. मौके पर लाठी खेल के सदर अलीमुद्दीन राय, इब्राहिम, मनोवर, अब्दुल सत्तार, अफसर, हेनान, सरफराज, मोहसिन, गुलजार, शेर मोहम्मद, इम्तियाज, वशीर अंसारी, पूर्व सदर वारिस अंसारी, पंसस विष्णुलाल सिंह, चांदनी देवी, उपमुखिया पंकज कुमार जैन ,बासदेव यादव , अकास कुमार,सहित अन्य लोग शामिल थे.

Related posts

अहर्ता प्राप्त योग्य उम्मीदवार नहीं, जेएसएससी द्वारा विज्ञापित 3461 पद सरेंडर के कगार पर : बंधु तिर्की

admin

सरकार की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता : अलका तिवारी

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो की शिवांगी राज वर्मा क्लेट में सफल

admin

Leave a Comment