गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : सड़कों में पानी भर जाने से राहगीरों को हो रही काफ़ी दिक्क़ते

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया : सीसीएल कथारा क्षेत्र अन्तर्गत स्वांग कोलियारी और स्वांग वाशरी के अन्तर्गत पड़ने वाले स्वांग दक्षिणी पंचायत कवासीय कॉलोनी हजारी मोड़ टाईप थ्री टाईप टू, मन्दिर कॉलोनी की सड़को का हाल बेहाल हो गया है, कॉलोनी की सड़को पर गंदगी कचड़ा, और जल जमाव से लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है, सड़को की हालत काफी गंभीर और जगह जगह बड़े बड़े गढ़े हो गए है, गढ़े में पानी भर जाने से राहगीरों को काफ़ी दिक्क्त हो रही है

वही सड़क पर जल जमाव से फिसल हो गया है जिसमे कई दो पहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है, इधर लोजपा के विधान सभा प्रभारी सह फौजी गुट के यूनियन नेता पंकज पांडे ने कहा जल्द समस्या का समाधान के लिए रामेश्वर सिंह फौजी और अनिल सिंह के नेतृत्व में महा प्रबंधक कथारा से बात करूंगा वही पंचायत के पुर्व मुखिया और मुखिया प्रतिनिधी धनंजय सिंह ने बताया की सीसीएल द्वारा जल्द सड़क मरम्मती कार्य कराया जायेगा,

Related posts

धनबाद : लिंग परीक्षण या लिंग निर्धारण करना कानूनन अपराध है:सिविल सर्जन

admin

DPS Bokaro Students Script Remarkable Results in JEE Main – II 2024

admin

डीएवी 6 बोकारो में इंटर हाउस कविता वाचन प्रतियोगिता श्रद्धानंद व कबड्डी प्रतियोगिता में हंसराज सदन प्रथम स्थान प्राप्त किया

admin

Leave a Comment