बोकारो

गोमिया : सांसद और विधायक ने जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन किया

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला अंतर्गत जरकुंडा अवशेष पाइप जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन रविवार को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधायक डॉ0 लम्बोदर महतो ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हर घर नल का जल हो,ये प्रधानमंत्री जी सपना का है।आज इसी सपने के तहत पाइप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया है।उन्होंने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव मोहल्ले में नल से जल देने का प्रयास किया जा रहा है।बहुत हद तक यह प्रयास सफल भी होता दिख रहा है।
वहीं विधायक डॉ0 लम्बोदर महतो ने कहा कि लगभग 40 करोड़ की लागत से बनने वाली जरकुंडा अवशेष पाइप जलापूर्ति योजना के तहत गोमिया के तीन पंचायतों के लगभग पांच हजार लोग इससे लाभान्वित होंगे।उन्होंने कहा कि आज गोमिया क्षेत्र विकास की पटरी पर दौड़ता चला जा रहा है।बिजली,पानी स्वास्थ्य, शिक्षा सभी क्षेत्रों में कार्य किये जा रहे हैं।लोगो का भी इसमें सहयोग मिल रहा है।

Related posts

टीवीएनएल का राज्य में होगा विलय या होगा निजीकरण, सरकार कर रही मंथन, एमडी ने कहा कोई जानकारी नही

admin

बोकारो चैंबर का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री से मिला, इस्पात संयंत्र क्षमता बढ़ाने की मांग

admin

बोकारो : तीन दिवसीय 24वां झारखंड स्टेट युथ बास्केटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

admin

Leave a Comment