गोमिया

गोमिया : सेन्ट्रल काँलोनी के ऑफिसर क्लब में बेरमो-बोकारो के पत्रकारों की हुई बैठक

पत्रकार संदीप सिंह के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की ज्वलंत घटना को लेकर भी हुआ विमर्श

डीसी और एसपी से पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल करेंगे मुलाकात रखेंगे बात

बेरमो कार्यालय (ख़बर आजतक) : सेंट्रल कॉलोनी के ऑफिसर क्लब में बेरमो और बोकारो के पत्रकारों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पत्रकार डीके ठाकुर ने किया। जबकि संचालन विजय कुमार सिंह द्वारा की गई। यहां पत्रकारों से संबंधित विभिन्न गंभीर मुद्दे और वर्तमान परिदृश्य पर घन्टो विचार विमर्श किया गया। वही पत्रकार संदीप सिंह के साथ वर्तमान में घटित जेएसएलपीएस की बीपीएम अंजना सिंह द्वारा कार्यालय में बुलाकर अभद्र व्यवहार और मारपीट किए जाने की घटना पर सभी पत्रकार ने इसकी एक स्वर से घोर निंदा की। पत्रकार अनंत कुमार, एसपी सक्सेना, मृत्युंजय मिश्रा, चंदन दूबे, संजय कुमार विनय गिरि, अनिल पाठक, अजय सिंह, उदय गुप्ता आदि ने कहा कि लोकतंत्रित व्यवस्था में किसी भी खबर पर किसी को आपत्ति हो फिर इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया है। उस रास्ते को नही अख्तियार कर पत्रकार के अभद्रता करता उसके साथ मारपीट की घटना कर देना, हमला कर अथवा करवा देना कतई उचित नहीं है। इस घटना के बाद पत्रकार स्वतंत्र रूप से अपना कार्य करने से डर रहे है। लगातार पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना हो रही है और झूठे मुकदमे में फंसाने का काम किया जा रहा है जिसे पत्रकार के परिवार भी पूरी तरह से डरे और सहमे हुए हैं। यहां संयुक्त रूप से इस घटना को लेकर बोकारो के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से एक प्रतिनिधिमंडल दल के सदस्य बोकारो में जाकर मिलकर घटना से और घटना की स्थिति से अवगत कराएंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में विजय कुमार सिंह, डीके ठाकुर, अनंत कुमार, एसपी सक्सेना, प्रशांत सिन्हा, चंदन दुबे, पंकज कुमार सिंह, शमशेर अंसारी, मनोज कुमार, मो साबिर अंसारी, ऋषभ राज, रवि कुमार, विनय कुमार गिरि, उदय गुप्ता, अजय सिंह, शैलेशचंद्र श्रीवास्तव सहित बोकारो और बेरमो के कई वरिष्ठ पत्रकार रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से शमशेर आलम, नंदलाल सिंह, सजेश गुप्ता, ज्ञानेंद्र सिंह, अविनाश सिंह, जगदीश भारती, राजेश गुप्ता, अशरफ आलम, इंद्रजीत कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, विश्वनाथ रवि, शारदा प्रसाद सिंह, किंकर कृष्णा, आसिफ सिराज अंसारी, चंद्रशेखर कुमार, रवि कुमार गुप्ता, आकाश कर्मकार, ओंकार नाथ मिश्रा, रवि कुमार, आनंद सिंह, विकास सिंह, मो नन्हे आदि पत्रकार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related posts

गोमिया : पत्रकार सह पूर्व व्यख्याता अजीत सिंह का निधन

Nitesh Verma

दर्दनाक : गोमिया में जंगली हाथी ने दो महिला व एक वृद्ध समेत तीन को मार डाला

Nitesh Verma

आई एस ओ सर्टिफिकेशन अंतर्गत पंचायत स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Nitesh Verma

Leave a Comment