कसमार गोमिया बोकारो

गोमिया : सेवन फिटनेस जिम गोमिया के खिलाड़ियों ने धनबाद में जीता छह पदक

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : 7 फिटनेस जिम के युवकों ने धनबाद कोयलांचल में जीता छह पदक, बढ़ाया गोमिया का मानआज परिवेश मे युवा जहां गलत राह पर जा रहे हैं ,और बुरी आदतों का सेवन कर रहे हैं। वही गोमिया के कुछ युवा पावर लिफ्टिंग में धनबाद कोयलांचल में 6 पदक जीतकर गोमिया का मान बढ़ाया।गोमिया पलिहारी पंचायत के करणकुमार जायसवाल पावर लिफ्टिंग में दो सिल्वर एवं एक ब्रांज मेडल अपनेनाम किया,पियुस कुमार बर्मा एक सिल्वर मेडल, अतुल कुमार बर्मा एकसिल्वर,गुलशन सिंह एक सिल्वर मेडल फोर्थ ओपन कोयलांचल क्लासिक पावर लिफ्टिंग में यह जीत दर्ज की। इस जीत के मौके पर उन्होंने केक काटकर खुशियां मनाई।सेवन फिटनेस जिम के कोच विजय प्रजापति ने बताया कि इस जिम के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने की कोशिश कर रहा हूं , उन्होने कहा युवाओं को अपने सेहत पर विशेष रुप से ध्यान देने की जरुरत हैं साथ हीश्री प्रजापति ने बताया कि इससे पहले भी स्टेट लेवल पर इस जिम के युवाओं ने कई मेडल जीते हैं जो गोमिया के लिए गर्व की बात है।

Related posts

मिथिला अकादमी में स्कूल पत्रिका ‘स्पार्क’ का हुआ विमोचन

admin

कल दिल्ली में सम्मानित किए जायेंगे मानवाधिकार के अनूप कुमार

admin

गोमिया : पांच दिवसीय मां खेलायचंडी पूजा व मेला का हुआ उद्घाटन

admin

Leave a Comment