गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

गोमिया :स्वांग में मां दुर्गा का पट खुला, भक्तों ने जयकारों संग की पूजा-अर्चना

प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर स्वांग स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा का पट खोला गया। जैसे ही पट खुला, पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालुओं ने जय माता दी के गगनभेदी नारे लगाए। इस मौके पर महाप्रबंधक कथारा संजय कुमार, पीओ अनिल कुमार तिवारी सहित पूजा समिति के अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। पट खुलते ही माता रानी के दिव्य रूप के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। समिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पंडाल में सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के मां दुर्गा की आराधना कर सकें।

Related posts

किशोर मंत्री ने अपने 21 प्रत्याशियों संग बैठक आयोजित कर माँगा समर्थन

admin

आयुक्त ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का लिया जायजा, दिया जरूरी दिशा-निर्देश

admin

पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह की अंत्येष्टि में शामिल हुए अजय नाथ शाहदेव, परिजनों से मिलकर बंधाया ढ़ाढ़स

admin

Leave a Comment