प्रतीक सिंह, धनबाद
धनबाद : बैंक ऑफ इंडिया धनबाद अंचल ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तत्वावधान में भ्रष्टाचार निरोधक उपायों पर 49 ग्राम सभाओं का आयोजन किया ।
केंद्रीय सतर्कता आयोग प्रत्येक वर्ष सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और उद्यमों के माध्यम से करता हैं. इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों में भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों एवं उसके निदान के प्रति जागरूकता फ़ैलाना और देश में इसके लिए उपलब्ध विभिन्न कानूनों के बारे मे जानकारी देना होता है. I
बैंक ऑफ इंडिया, धनबाद अंचल, केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशन में उपर्युक्त जागरूकता फैलाने के उद्देश से अपने ग्रामीण एवं अर्ध- शहरी शाखाओं के माध्यम से 49 ग्राम सभाओं का आयोजन किया.I सभा का आयोजन पंचायत भवन, गाँव के चौपाल आदि में किया गया. I
सभा में उपस्थित सभी आम जनों को केंद्रीय सतर्कता आयोग के PIDPI नियम के अंतर्गत भ्रष्टाचार की शिकायत करने एव उसके निराकरण के बारे में चर्चा की गयी. I
सभा को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न भ्रष्टाचार निरोधक कारणों के बारे में जागरूक किया । केंद्रीय सतर्कता आयोग के विजन एवं उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई । भ्रष्टाचार से हो रहे नुकसान को उदाहरण सहित समझाने का प्रयास किया एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में भागीदारी की अपील की ।
उक्त ग्राम सभाओं में उपस्थित शाखा प्रबंधकों ने लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्क रहने की अपील की एवं बैंक के ग्राहकों के समस्याओं का निराकरण का प्रयास किया गया. I