अपराध झारखण्ड बोकारो

चंदनकियारी में छापेमारी अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

बोकारो (ख़बर आजतक) : चंदनकियारी थाना अंतर्गत कुमिरडोबा, कुमारडीह ,गमहरिया एवं अदराकुड़ी ग्राम में छापेमारी अभियान किया। विधिवत तलाशी क्रम में घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, अवैध देशी शराब, अवैध बीयर (for sale in west Bengal only), महुआ शराब एवं जावा महुआ बरामद किया। इस मामले में घटनास्थल पर मौजूद *श्यामलाल बावरी ,शंकर माँझी एवं दिनबंधु माँझी को उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया एवं संजय सिंह चौधरी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

छापेमारी अभियान में विदेशी शराब 27 लीटर, अवैध देशी शराब 58 लीटर, ⁠अवैध बीयर 46.8 लीटर, जावा महुआ 120 किलो एवं महुआ शराब 15 लीटर जब्त किया गया। छापेमारी टीम में *निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी सहित गृहरक्षक बल शामिल थे।

Related posts

दुष्कर्म के आरोपी मुकेश कुमार महतो को दस साल की सजा

admin

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अशोक आर पाटिल ने किया हेमन्त सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात

admin

उत्पाद उपायुक्त से मिले उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर शराब पीने पर प्रतिबंध की माँग की

admin

Leave a Comment