झारखण्ड दुर्घटना राँची

चंपाई सोरेन को उनके गांव छोड़कर लौटने के दौरान बड़ा हादसा, 1 की मौत 5 घायल

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में चालक की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. एस्कॉर्ट वाहन मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे चंपाई सोरेन को उनके गांव छोड़कर लौट रहा था.


सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगोड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को छोड़ने के बाद एस्कॉर्ट पार्टी लौट रही थी. इसी दौरान सरायकेला-कांड्रा मुख्यमार्ग पर मुड़िया के पास अज्ञात वाहन से टकरा गया. एस्कॉर्ट वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे. प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद अधिकारी और पुलिस की टीम वहां पहुंची. दुर्घटना में घायल सभी लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया. शव को भी सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई. दुर्घटना में मृतक विनय बानसिंह उम्र 45 वर्ष है. वह पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड के भोया गांव का रहने वाला था.

J

Related posts

आजसू द्वारा निर्मल महतो शहादत दिवस पर राज्यभर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

admin

अमेरिका में आयोजित इंडिया – यूएसए हायर एजुकेशन डायलॉग के लिए बतौर पैनलिस्ट आमंत्रित किए गए प्रो गोपाल पाठक

admin

भाजपा नेत्री आशा सोनी ने समर्थको संग थामा जदयू का दामन

admin

Leave a Comment