झारखण्ड दुर्घटना राँची

चंपाई सोरेन को उनके गांव छोड़कर लौटने के दौरान बड़ा हादसा, 1 की मौत 5 घायल

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में चालक की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. एस्कॉर्ट वाहन मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे चंपाई सोरेन को उनके गांव छोड़कर लौट रहा था.


सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगोड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को छोड़ने के बाद एस्कॉर्ट पार्टी लौट रही थी. इसी दौरान सरायकेला-कांड्रा मुख्यमार्ग पर मुड़िया के पास अज्ञात वाहन से टकरा गया. एस्कॉर्ट वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे. प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद अधिकारी और पुलिस की टीम वहां पहुंची. दुर्घटना में घायल सभी लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया. शव को भी सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई. दुर्घटना में मृतक विनय बानसिंह उम्र 45 वर्ष है. वह पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड के भोया गांव का रहने वाला था.

J

Related posts

झारखंड और बिहार को मिली वन्दे भारत रेल सेवा की सौगात: अरुण जोशी

admin

शतरंज प्रतियोगिता : विष्णु कुमार महतो विजेता, अमन व सर्वेश बने उपविजेता

admin

वेदांता ग्रुप की हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने जयपुर में अनिल अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थापित करने के लिए आरसीए के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर

admin

Leave a Comment