बोकारो (ख़बर आजतक): चास थाना क्षेत्र अंतर्गत इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जहाँ 35 वर्षीय युवक ने 6 वर्षीय बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाया है। यह घटना गुजरात कॉलोनी में बीती रात करीब रात के 7:30 बजे घटी है। जब 6 वर्षीय बालिका तीसरे मंजिल पर स्तिथ अपनी सहेली के घर से निचले तल पर स्तिथ अपने घर वापस लौट रही थी तभी आरोपी आशीष कुमार ने उसे बहलाफुसला कर सीढ़ी के नीचे ले जाकर इस घृणित कार्य को अंजाम दिया ।दोनों परिवारों का वर्षो पुरानी जान पहचान है । दोनों के चास स्तिथ सदर बाजार में अगल बगल दुकान भी स्तिथ है। घटना के वक़्त पीड़िता की माँ अपने दुकान पर ही थी।
कैसे हुआ खुलासा: पीड़िता की माँ जब दुकान से वापस अपने घर लौटी तो अपनी लाडली को रोते हुए पाया, माँ द्वारा रोने का कारण पूछे जाने पर उसने अपने साथ हुई पूरी घटना को बताया तब जाकर मामला उजागर हुआ।