बोकारो (ख़बर आजतक) : होली के दिन चास में हुई हत्या के मामले का बोकारो पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोपी इस्पात कॉलोनी निवासी युवक दीपू मिश्रा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले का उद्भेदन किया. मालूम हो कि होली के दिन चास के रामनगर में मुस्कान अस्पताल के पास चीरा चास निवासी मोनू कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. मोनू बिहार अग्निशमन विभाग में चालक पद पर कार्यरत था. हत्या का आरोप इस्पात कॉलोनी में रहने वाले दीपू मिश्रा पर लगा था. गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी दीपू मिश्रा झारखंड के बाहर भागने की फिराक में है और अपना आधार, पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी सामान लेने अपने घर आया है. इसके बाद चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर इस्पात कॉलोनी स्थित घर में छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व उसका कवर बरामद कर लिया गया. छापेमारी में थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, एसआई राजू कुमार मुंडा, अजय कुमार शर्मा, एएसआई प्रभात किरण कोकिल, लालबाबू रजक व अन्य जवान शामिल थे.