संस्था की स्थापना के 27 वर्ष पूरे होने पर 27 अप्रैल को आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
बोकारो (नितेश वर्मा) : चित्रगुप्त महापरिवार, बोकारो जिला, अपनी स्थापना के 27 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सेक्टर 4 स्थिति बुद्ध बिहार में एक दिव्य और गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है। यह जिला स्तरीय सम्मान समारोह 27 अप्रैल 2025 को आयोजित होगा, जिसमें महापरिवार के उन बच्चों और बच्चियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा, कला, क्रीड़ा अथवा अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
समिति के अध्यक्ष जे पी सिन्हा नें बताया की यह आयोजन बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करने और उनके सफल प्रयासों को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
सम्मान के लिए निर्धारित मानदंड (वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 के लिए):

- 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएँ।
- मेडिकल, डेंटल, इंजीनियरिंग, कानून, एमबीए, केमिस्ट्री, क्रीड़ा शिक्षा या शिल्पकला जैसे तकनीकी क्षेत्रों में अध्ययनरत या स्नातक/डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएँ।
- जिला स्तर या उससे ऊपर किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएँ।
महासचिव भैया प्रीतम नें ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई छात्र या छात्रा अध्ययन के कारण समारोह में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सके, तो उनके अभिभावकों को मंच पर बुलाकर सम्मान स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
समारोह को लेकर समिति और परिजनों में उत्साह देखा जा रहा है। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि समाज में शिक्षा और प्रतिभा को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम को लेकर समिति के सदस्यों नें घर घर जाकर समाज के लोगो को आमंत्रित किया.