झारखण्ड बोकारो

चिन्मय विद्यालय के छात्रों का चार्टड एकाउंट में ऐतिहासिक सफलता

बोकारो (खबर आजतक) : चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्रों ऋतिक जैन, उमंग बंसल,एवं नेहा बुधिया एवं दीपा रानी ने चार्टड एकाउंट की अत्यंत कठिन परीक्षा को अपने कठिन लगन, मेहनत और एकाग्रता से पास कर ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। ज्ञात हो कि ऋतिक जैन, उमंग बंसल एवं नेहा बुधिया ने यह शानदार सफलता प्रथम प्रयास में ही प्राप्त कर लिया। ऋतिक जैन ने 2019 में 95.80 प्रतिशत से, उमंग बंसल ने 2020 में 94.40 प्रतिशत से, नेहा बुधिया ने 2019 में 97.75 प्रतिशत से एवं दीपा रानी ने 2017 में 12वी की परीक्षा 95.8%से पास कर विद्यालय सहित झारखंड का नाम रोशन किया था। ऋतिक,उमंग एवं नेहा बुधिया चार्टड एकाउंट की फाउंडेशन, इंटरमीडिएट एवं फाइनल की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही पास के इतिहास रच दिया। ऋतिक जैन,उमंग बंसल,नेहा बुधिया एवं दीपा रानी ने कहा कि चार्टड एकाउंट की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए एकाग्रता और अनुशासित रूप से लगातार मेहनत करने से ये सफलता हासिल हुई है। विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी एवं प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जब विद्यार्थी अपनी मेहनत, लगन और एकाग्रता से लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता है तो उसे सफल होने से कोई भी रोक सकता है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी। सफल छात्रों ने अपनी इस अनोखी उपलब्धि के लिए अभिभावकों, शिक्षकों एवं अपनी एकाग्रता को दिया।
साथ ही स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय ने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं एकाग्रता से प्राप्त सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी। उप प्राचार्य नरर्मेन्द्र कुमार, निशांत सिंह, निशा सिंहा,डॉ नमिता शर्मा,संजीव सिंह एवं सभी वरीय शिक्षको ने बहुत बहुत बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

जेबीवीएनएल ने शुरू की है योजना, 30 जून तक उपभोक्ता उठा सकते हैं योजना का लाभ

admin

चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

admin

एसबीयू के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक विजिट

admin

Leave a Comment