झारखण्ड बोकारो

चिन्मय विद्यालय में शिक्षक दिवस गुरु उत्सव बहुत ही श्रद्धा उमंग एवं धुम-धाम से मनाया गया

शिक्षको का कार्य अतुलनीय : बी मुखोपाध्याय

बोकारो (ख़बर आजतक) : आज के दिन शिक्षकों के द्वारा, शिक्षकों के लिए कई शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय के अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय, कोषाध्यक्ष आर.एन. मल्लिक, प्राचार्य सूरज शर्मा एव उप प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार ने गुरू उत्सव  मे विशेष तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित होकर  शिक्षकों का हौसला एवं मान बढ़ाया । साथ ही  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया।

 शिक्षकों के द्वारा , शिक्षकों के लिए आयोजित गुरु उत्सव कार्यक्रम पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें रिंकी पांडे ,निशा शर्मा की टीम एवं दीप्ति पारीक सुमन सौरभ ,विशाल बंसल एवं स्पंदिता ने शानदार अभिनव से समां बांध दिया। विभिन्न कक्षा वर्गों के द्वारा कई सांस्कृतिक एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए । राॅली प्रियदर्शी एवं उनकी टीम ने लघु नाटिका के माध्यम से अनुशासन का उपदेश भी दिया एवं शिक्षक एवं शिष्य के प्रेम को भी दर्शाया। कोमल पुनीत दोषी , रुपाली श्रीवास्तव , रेनू शाह एवं कुमारी निशा ने राजस्थानी लोकगीत पर नृत्य कर सभी शिक्षकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।

संजीव सिंह, सुप्रिया चौधरी रजनीश चौधरी , रण विजय ओझा, नितेश , प्रवीण ,रवी शंकर, अंजनी , रागिनी, ललीता द्वारा आयोजित नाटक टीमवर्क ने सभी को हर्षोल्लास के साथ ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया । स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षकों के दायित्व की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है । यह अतुलनीय कार्य करते हैं , शिक्षक पूरे समाज की संरचना करते हैं उनके कार्य के बिना एक सकारात्मक एवं उर्जावान समाज की कल्पना ही नहीं की जा सकती है । शिक्षक हमारे जीवन में एक खास महत्व रखते हैं क्योंकि ये हमारे जीवन जीने के तमाम तरीके , संघर्षाें से लड़ने के गुण और एक कुशल व्यक्ति बनने की गुण ताकि हम जिंदगी की तमाम संघर्षों से लड़ कर एक शिक्षत ,विकसित और बेहतर इंसान बन सके। संगीत विभाग के शिक्षकों द्वारा सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया गया । उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।

मुख्य अतिथी आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय के अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, कोषाध्यक्ष आर.एन. मल्लिक एवं प्राचार्य सूरज शर्मा उप प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार ने सत्र  2023-2024 के लिए चिन्मय विद्यालय प्रबंधन द्वारा सर्वश्रेष्ठ एवं विशेष योगदान किए गए शिक्षकगण एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजली मिश्रा एवं सोनाली गुप्ता एवं सुप्रिया चैधरी ने सफलतापूर्वक किया।

Related posts

मॉल ऑफ राँची ने इंडियन आइडल स्टार पवनदीप राजन और अरुनिता कांजीलाल के साथ ग्रैंड ओपनिंग उत्सव की घोषणा की

admin

राज्यपाल ने किया क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा प्रकाशित ‘ सोहराई’ पत्रिका का लोकार्पण

admin

मुख्यमंत्री का ललपनिया आगमन कल,तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे उपायुक्त व पुलिस कप्तान

admin

Leave a Comment