झारखण्ड धार्मिक बोकारो

चिन्मय विद्यालय में स्वामी चिन्मयानंद जी की 109वीं जयंती श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई

बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय, बोकारो में आज स्वामी तपोवन सभागार में आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिन्मयानंद जी की 109वीं जयंती पूरे श्रद्धा भाव और उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आवासीय आचार्या स्वामिनी सम्युक्तानंदा जी द्वारा गुरुदेव की चरण-पादुका पूजन से हुआ।

अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर.एन. मल्लिक, प्राचार्य सूरज शर्मा और उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार ने भी पूजन कर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में संगीत विभाग द्वारा प्रस्तुत भजनों ने वातावरण को आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने रंगोली से विद्यालय को सजाया, जबकि माध्यमिक वर्ग के बच्चों ने जन्मदिन कार्ड बनाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

छात्रों द्वारा स्वामी चिन्मयानंद जी के 108 नामों का जाप किया गया, जिससे पूरा परिसर दिव्यता से भर उठा। इस पावन अवसर पर विद्यालय की नवीन वेबसाइट का शुभारंभ भी किया गया।

चिन्मय विद्यालय आज तकनीक और परंपरा के सुंदर समन्वय का प्रतीक बनकर उभरा है, जो गुरुदेव के आदर्शों और दर्शन को समर्पित है। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लेकर इस पावन अवसर को स्मरणीय बना दिया।

Related posts

सुदेश महतो ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर किए तीखे प्रहार, बोले – “हेमन्त सरकार ने पिछले चार साल में सिर्फ राजनीतिक रोटियाँ सेंकने का काम किया”

admin

मुख्यमंत्री का ललपनिया आगमन कल,तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे उपायुक्त व पुलिस कप्तान

admin

प्रवासी मजदूर का शव पहुंचते ही परिजन चीत्कार कर उठे जिसके कारण गांव का माहौल हुआ गमगीन

admin

Leave a Comment