बोकारो (ख़बर आजतक): चिन्मय विद्यालय बोकारो में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन बहुत ही धमाकेदार तरीके से हुआ। शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत गणेश वंदना एवं नृत्य से किया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये । विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी, प्रचार्य सुरज शर्मा, नरमेन्द्र कुमार, गोपाल चन्द मुंशी, निशांत कुमार ने दीपप्रज्जवलीत कर एवं गुब्बारे उड़ा कर ‘रेडियंट सीवी-2023’ ग्रीष्मकालीन शिविर का शानदार उदघाटन किया। शिविर के शुभारंभ के शुभ अवसर पर सचिव महेश त्रिपाठी एवम प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि शिविर से बच्चे “लर्निंग विद डूइंग” तकनीक से सीखते है और शिविरों में विद्यार्थी कुछ अलग ही लगाव से सीखते हैं। समर कैंप में कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं, जिससे बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है। समर कैंप में दोस्तों संग मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है, जिससे हैवी सिलेबस का प्रेशर कम हो जाता है। खेल-खेल में बच्चों को कहानियां और कविताएं याद हो जाती हैं। समर कैंप में इंडोर गेम और आउटडोर गेम बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस पैदा करता है।
शिविर में स्पोर्ट्स, इंग्लिश, हिंदी, खाना पकाना, फ़िल्म निर्माण, सामाजिक अध्ययन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नृत्य, गाना, संगीत को शामिल किया गया था। इसमें 790 से अधिक विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। शिविर के मुख्य सूत्रधार निशांत सिंह ने पूरे कैम्प का संचालन सफलता पूर्वक किया।