कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के सदमा कला पंचायत अंतर्गत पोरदाग गांव में स्थित चिल्ड्रन पैराडाइस स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ो बच्चों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़,रस्सी कूद, म्यूजिकल रेस, जलेबी रेस सहित दर्जनों खेलों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। संपूर्ण प्रतियोगिता के दौरान सभी बच्चे हर्षित एवं उमंग से भरे नजर आए। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य विकाश कुमार ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत ही जरूरी है। जीत और हार खेल का हिस्सा है। विद्यार्थी जीवन में जब भी मौका मिले विद्यार्थियों को खेलों में शामिल होना चाहिए और अपनी ओर से जीत की पूरी कोशिश करनी चाहिए। प्रतियोगिता से बच्चों में मौजूद हुनर की परख होती है। उन्होंने कहा कि बच्चे मोबाइल से दूर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकों सहित सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। विद्यालय के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, चेयरमैन अभिषेक कुमार,सचिव अमित कुमार सिन्हा,अरविंद कुमार,सिंटू कुमार, अबोध गुरु, अन्नू प्रसाद, काजल कुमारी, अर्चना कुमारी, संजीदा बानो, नीतू सिन्हा,प्रमिला कुमारी, निगार, समायरा प्रवीण एंव छात्र –छात्राएं सहित काफी संख्यां में ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

अभाविप राँची महानगर ने अल्बर्ट एक्का की जयंती पर किया दीप दान

admin

लिपिकीय भूल का परिणाम 100 वर्षों से भुगत रही है चिक बड़ाइक जनजाति: संजय सेठ

admin

एगारकुंड ,गोविंदपुर, सहित विभिन्न प्रखंडों में महिला मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

admin

Leave a Comment