झारखण्ड पलामू शिक्षा

छत्तरपुर के कन्या मध्य विद्यालय से अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान उड़ा लिए

अरविंद अग्रवाल, पलामू

छतरपुर (पलामू) इलाके में आए दिन चोरी का घटना बढ़ते जा रहा है ताजा मामला बीते रात डाक बंगला रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय छत्तरपुर में कंप्यूटर कच्छ से अज्ञात चोरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का चोरी का मामला सामने आया है।

इस बाबत विद्यालय के पदस्थापित प्रधानाध्यापक सत्येंद्र राम ने छतरपुर थाना प्रभारी को घटना की सूचना लिखित आवेदन के द्वारा दिया है। आवेदन में लिखा है कि रविवार की में अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को चुरा लिया है।

सोमवार को सुबह जब विद्यालय गया तो देखा कि कंप्यूटर रूम का ताला टोडा हुआ है वही कंप्यूटर शिक्षक प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि सी पीयू का चार प्रति,सी एन बी चार प्रति,दोगल एक प्रति,सी सी कैमरा एक प्रति, वायर क्लब,कनेक्टर दो प्रति सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली गई है। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र राम ने छतरपुर थाना प्रभारी से जांचों प्रांत अज्ञात चोर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।

Related posts

वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स 2024 में 9 प्रविष्टियों के लिए 7 अति-उत्कृष्ट और 2 उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित

admin

जीजीईएस टेक्निकल कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव, “99 ग्रुप्स ऑफ कंपनीज़” में 4 छात्र चयनित

admin

कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने किया तूफानी जनसंपर्क मिल रहा अपार जनसमर्थन

admin

Leave a Comment