झारखण्ड पलामू शिक्षा

छत्तरपुर के कन्या मध्य विद्यालय से अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान उड़ा लिए

अरविंद अग्रवाल, पलामू

छतरपुर (पलामू) इलाके में आए दिन चोरी का घटना बढ़ते जा रहा है ताजा मामला बीते रात डाक बंगला रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय छत्तरपुर में कंप्यूटर कच्छ से अज्ञात चोरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सामग्री का चोरी का मामला सामने आया है।

इस बाबत विद्यालय के पदस्थापित प्रधानाध्यापक सत्येंद्र राम ने छतरपुर थाना प्रभारी को घटना की सूचना लिखित आवेदन के द्वारा दिया है। आवेदन में लिखा है कि रविवार की में अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को चुरा लिया है।

सोमवार को सुबह जब विद्यालय गया तो देखा कि कंप्यूटर रूम का ताला टोडा हुआ है वही कंप्यूटर शिक्षक प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि सी पीयू का चार प्रति,सी एन बी चार प्रति,दोगल एक प्रति,सी सी कैमरा एक प्रति, वायर क्लब,कनेक्टर दो प्रति सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली गई है। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र राम ने छतरपुर थाना प्रभारी से जांचों प्रांत अज्ञात चोर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।

Related posts

राज्य में हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच कर रहे हैं ईडी के अफसरों को नक्सलियों, गैंगस्टरों और महिला से निशाना बनाने के आरोपों की सीबीआई जाँच हो: प्रतुल शाहदेव

admin

एसबीयू में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय द्वारा जर्नल अध्ययन और मंथन का डिजिटल माध्यम से किया गया शुभारंभ

admin

असफलताओं से घबराने की आवश्यकता नहीं एवं सफलता के लिए लगातार प्रयास करते रहना, इसरो के वैज्ञानिक से सीखने की आवश्यकता: कुलपति

admin

Leave a Comment