झारखण्ड पलामू राजनीति

छत्तरपुर नगर पंचायत के नए कार्यपालक अधिकारी को पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविन्द गुप्ता ने सौंपा 12 सूत्री ज्ञापन

कार्यपालक अधिकारी ने समस्याओं के समाधान की कही बात

छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में समस्याओं का अंबार, उदासीन है नगर पंचायत

छतरपुर: (पलामू) खबर आजतक/ नगर पंचायत छतरपुर में अनगिनत समस्याएं विद्यमान है, आज आलम ये है कि करोड़ो खर्च होने के बावजूद धरातल पर कहीं काम नहीं दिखता। नगर चुनाव के बाद ये पहला मौका है जहां एक नगर पंचायत को अपना स्वतंत्र अधिकारी मिल पाया है। जो नगर में विकास की उम्मीदें जगी है। उक्त बातें पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता ने कहि।

मौके पर उन्होंने बताया कि छतरपुर नगर पंचायत के गठन के पांच साल पूरे हो गए है फिर भी यहां कई बुनियादी समस्याएं आज भी मुंह बाए खड़ी है। अरविन्द ने जिन समस्याओं की ओर कार्यपालक अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है उनमें थाना परिसर, अमण्डलीय हॉस्पिटल परिसर, वन विभाग परिसर और मिडिल स्कूल परिसर में मार्केट काम्प्लेक्स का निर्माण करवा कर लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने, नगर क्षेत्र में लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटो के ख़रीद की जाँच कराने, ज्ञापन में कहा गया है कि स्ट्रीट लाइटों की खरीदारी में लगभग दो करोड़ 48 लाख की अनुमानित लागत आयी है, अगर प्रति लाइटों की कीमत देखें तो प्रति लाईट की कीमत लगभग 85 सौ पड़ रही है जबकि वास्तविक मूल्य बेहद कम प्रतीत होता है। कहीं न कहीं यह घोटाले की ओर संकेत करते हैं। नगर में ऑटो स्टैंड का निर्माण कर मूलभूत सुविधाएं बहाल करने। जलसंकट के मद्देनजर पीएचईडी द्वारा पाँच पांडव पहाड़ी पर निर्माणाधीन पानी टँकी का निर्माण अविलम्ब सुनिश्चित कराने ताकि नगर में व्याप्त जल संकट से निबटा जा सके। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में चारो तरफ कूड़े और गंदगी का अम्बार पसरा है उसकी सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
बारिश के मद्देनज़र नगर के सम्भावित स्थानों पर नालियों की सफाई सुनिश्चित कराई जाए ताकि जलभराव से बचा जा सके। नगर में टाउनहाल और नगर पँचायत के कार्यालय का निर्माण सुनिश्चित कराने। नगर में स्वच्छ वातावरण बनाने और लोगों के सेहत के मद्देनजर पार्क का निर्माण कराने, नगर में आवंटित पीएम आवास के सभी लाभुकों को उनकी क़िस्त दे कर क़िस्त का भुगतान सुनिश्चित कराने और आवास पूर्ण कराने।

नगर पंचायत में युवाओं के वैचारिक और मानसिक सशक्तिकरण हेतु डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करने, साथ ही युवाओं को प्रोफेशनल बनाने हेतु कौशल विकास की योजनाओं का इलाके में संचालन कराने।
इलाके में खराब पड़े जलमिनारों को प्राथमिकता देते हुए अविलम्ब बनवाने और महीनों से खराब पड़े नगर की हाई मास्ट लाइटों को अविलम्ब बनवाने।
अरविन्द ने कार्यपालक अधिकारी से आग्रह किया कि वे समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करें।

ज्ञापन सौंपने का बाद पत्रकारों से बात करते हुए अरविन्द गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत में अनियमित बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। अविलम्ब समस्याएं के निराकरण करे नगर पंचायत वरना नगरवासी छतरपुर विकास मंच के तत्वाधान में आन्दोलन करने को विवश हो जाएंगे।

Related posts

बोकारो में जयराम महतो नामांकन दाखिल करने के बाद गिरफ्तार…

admin

DPS Bokaro’s Floral Holi Celebrations

admin

पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगता जांच शिविर का किया गया अयोजन

admin

Leave a Comment