झारखण्ड राँची राजनीति

छात्रवृत्ति रोके जाने के विरोध में आजसू का जनाक्रोश मार्च 27 को

रांची (ख़बर आजतक) : पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति में हो रही देरी के विरोध में आजसू छात्र संघ गुरुवार को बापू वाटिका, मोराबादी से राजभवन तक “शिक्षा के लिए भिक्षा : जनाक्रोश मार्च” निकालेगा और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा। प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव एवं अमित यादव ने बताया कि 2024–25 की छात्रवृत्ति अब तक लाखों छात्रों को नहीं मिली है। 11.34 लाख में से केवल 7.45 लाख छात्रों को आंशिक भुगतान हुआ है, जबकि 3.5 लाख से अधिक ओबीसी विद्यार्थी पहली किस्त को तरस रहे हैं। कई जिलों में विद्यार्थी एक महीने से धरना दे रहे हैं। छात्र नेताओं ने चेताया कि हर छात्र को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।

Related posts

राँची: प्रांतीय अध्यक्ष दो दिवसीय संगठनात्मिक दौरे पर देवघर रवाना

admin

नए सिरे से गठित होगी मिथिला सांस्कृतिक परिषद की कार्यकारिणी, 16 को मनेगा कोजागरा महोत्सव

admin

हेडिंग : एजुकेशन टुडे नेशनल रैंकिंग्स में डीपीएस रांची देश के टॉप स्कूलों में शामिल

admin

Leave a Comment