सरबजीत सिंह, धनबाद
जमशेदपुर:- विधानसभा चुनाव में मेरी छवि को बिगाड़ने के लिए एडिटेड वीडियो का सहारा लिया गया, गलत तरीके से वीडियो को प्रचारित कर धार्मिक धुर्वीकरण का षड्यंत्र रच कर सरयू राय ने छल से चुनाव जीता क्यूंकि वे जानते थे कि वे बिना तीकडम कर चुनाव नहीं जीत सकते थे!उक्त बातें अपने आवास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने कहीं!उन्होंने कहा कि मुझे डर हैं कि मेरे से राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के कारण सरयू राय जनता के विकास कार्यो को रोक ना दें, मुझे डर हैं कि ऐसा ना हो कि मुझे नीचा दिखाने के लिए सरयू राय मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य बंद करवा दें, एमजीएम अस्पताल बंद करवा दें,
मेरे प्रयास से प्रस्तावित स्वर्णरेखा नदी में होने वाले रिवर फ्रंट डेवलोपमेन्ट का कार्य ना रुकवा दें!पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं सकरात्मक राजनीति पर विश्वास करता हूँ, इसलिए जीत की बधाई देते हुए सरयू राय को कहना चाहता हूँ कि मेरे द्वारा किए गए जनहित के कार्य को रोके नहीं ना रुकने दें, यदि उन्होंने किसी भी जनता से जुड़े योजनाओं को रोकने या धीमा करने का प्रयास किया तो उनके नकरात्मक राजनीति का हर कदम पर विरोध करूंगा!उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जो आशीर्वाद दिया हैं और जो आदेश दिया हैं वो सिर आँखों पर हैं, क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास करूंगा, मेरा कार्यालय जनता की सेवा के लिए खुला रहेगा और जन दर्शन का कार्यक्रम जारी रहेगा!उन्होंने बताया कि हार की समीक्षा होगी, अपने साथियों और कार्यकर्त्ताओं के साथ मिलूंगा पूरी ताकत और क्षमता के साथ जनता की सेवा करता रहूंगा!