राँची

जब से हेमन्त सरकार का आई है तब से लोगों को ठग रही है : रोमित नारायण

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड सरकार से स्पष्ट नियोजन नीति को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा राँची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नितृत्व में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला दहन हरमू चौक पर किया गया। इस दौरान रोमित नारायण सिंह ने कहा कि जब से ये सरकार राज्य में बनी है तब से लगातार लोगो को ठगना के काम कर रही है। इसने राज्य में ऐसी नियोजन नीति लागू की जिससे आज लाखो युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुवा है। आज पूरे राज्य में युवा सड़कों पर है, इस सरकार को जल्द से जल्द राज्य में स्पष्ट नियोजन नीति लागू करना होगा और लाखो युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना होगा। इस सरकार ने युवाओं को ठगा, महिलाओं जनता को ठगा इसने सिर्फ जनता को लूटने का काम किया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य शशांक राज, रमेश सिंह, जितेंद्र सिंह पटेल, नीरज सिंह, बलराम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सूर्यभात, पवन पासवान, पूजा सिंह, संजय महतो, अरविंद तिवारी, रंजीत नाथ शाहदेव, राहुल सिन्हा चंकी, सचिन कुमार, तरुण दास, साहित्य पवन, इंद्रजीत सिंह, साहिल आदि कुमार,मूनेसर आदि उपस्थित थे।

Related posts

राँची स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच में गिरी युवती

admin

स्थानन सेल, आरयू ने डॉ. राजीव क्लिनिक में 5 छात्रों को सफलतापूर्वक किया स्थानित

admin

आप अपने राष्ट्र के गौरव को जानें और राष्ट्राभिमान का रखें भाव : सिद्धार्थ

admin

Leave a Comment