अपराध झारखण्ड राँची

जमीन के मामले से खुद को दूर रखें पुलिस अधिकारी : डीजीपी

डिजिटल डेस्क

रांची (ख़बर आजतक) : देर रात हुए स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम की हत्या के बाद झारखंड पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। राज्य की गिरती विधि व्यवस्था को देखते हुए सूबे के DGP एक्शन में दिख रहे है। रांची के सभी थानेदारों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया है। शहर और ग्रामीण इलाकों में चल रहे अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही जमीन से जुड़े मामले में पुलिस को दूर रहने की हिदायत दी है। रांची समाहरणालय में रांची जिले के सभी थानेदार के बैठक की है। इस बैठक में आईजी,डीआईजी,एसपी भी मौजूद रहे। बैठक शुरू होने से पहले मृतक दरोगा अनुपम कच्छप को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

ग्रामीणों के प्रति सवेदनशील रहे

बैठक में DGP अनुराग गुप्ता ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को चौकस रहने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी थाना क्षेत्र में फरार चल रहे वारंटी पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा नशे के कारोबार के साथ साथ अन्य अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की हिदायत दी गई है। जिससे पुलिस का इकबाल अपराधियों में बना रहे। ग्रामीणों के प्रति संवेदनशील रहने की भी हिदायत दी है।

जमीन कारोबार और जमीन के मामले में नाम आया तो होगी कड़ी कार्रवाई

DGP ने सभी थानेदार को जमीन विवाद से खुद को अलग रखने की हिदायत दी है। इस दौरान DGP अनुराग गुप्ता ने थानेदारों को कहा कि जमीन के विवाद और कारोबार में किसी भी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभागीय कार्रवाई के साथ साथ ACB की भी जांच शुरू की जाएगी। उन्होंने सख्त निर्देश दिया है कि थानेदार खुद को जमीन विवाद में पड़ने से बचे।

वर्दी है तो इसका मान बचा रहना चाहिए

DGP ने कहा कि राज्य में गिरती विधि व्यवस्था चिंता का विषय है. जब वर्दी पहनी है तो इसका मान सम्मान भी बचा कर रखना होगा. पुलिस अच्छा काम करेगी तो झारखंड पुलिस का मान बढ़ेगा नहीं तो वर्दी पर दाग लगने से पूरा महकमें पर सवाल खड़ा हो जाता है. उन्होंने अपने 35 साल के अनुभव को थानेदार को बताया है. आखिर कैसे अपराधियों पर लगाम लगाना है।

Related posts

किशोर मंत्री के नेतृत्व में झारखंड चैंबर का 24 सदस्यीय दल श्रीलंका के व्यापारिक दौरे पर रवाना

admin

मेधा सम्मान समारोह का आयोजन सिल्ली में 1 अगस्त को

admin

चैंबर के सत्र 2023-24 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ गठन, किशोर मंत्री अध्यक्ष, परेश गट्टानी बनाए गए महासचिव

admin

Leave a Comment