राँची

जयपाल सिंह स्टेडियम में जयपाल सिंह की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखकर नाराज हुए सांसद संजय सेठ

सांसद संजय सेठ ने कहा ‐ “अपने फंड से कराएँगे आदम कद प्रतिमा का निर्माण

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद संजय सेठ ने जयपाल सिंह की जयंती पर जयपाल सिंह स्टेडियम में जाकर उनकी जयंती पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित जयपाल सिंह की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्टेडियम का निर्माण तो कर दिया गया है लेकिन उनकी क्षतिग्रस्त प्रतिमा आज भी स्थापित है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान संजय सेठ ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अपने फंड से आदम कद प्रतिमा का निर्माण कराएँगे।

सांसद संजय सेठ ने कहा कि जयपाल सिंह ने झारखण्ड को विश्व पटल पर स्थापित किया है, जयपाल सिंह के नेतृत्व में भारत ने पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता इतने महान खिलाड़ी होने के बावजूद आदिवासियों की दशा और दिशा को सुधार करने के लिए उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया। उन्होंने 1938 में झारखण्ड अलग राज्य की माँग रखी और राजनीति में प्रवेश किया ऐसे सपूत के नाम से स्टेडियम का निर्माण तो किया गया परंतु आज भी उनकी प्रतिमा क्षतिग्रस्त स्थिति में है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

सांसद संजय सेठ ने कहा कि मैं अपने फंड से जयपाल सिंह की प्रतिमा का निर्माण कराऊँगा।

Related posts

1 जुलाई को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

admin

आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बनें जय शाह, निर्विरोध रूप से चुनाव संपन्न, 1 दिसंबर को ग्रहण करेंगे पदभार

admin

आदिवासियों के सामाजिक धार्मिक एवं रैयती जमीन की लूट के खिलाफ सीबीआई जाँच की माँग को लेकर उपायुक्त कार्यालय घेरेगा आदिवासी संगठन

admin

Leave a Comment