झारखण्ड धनबाद

जरूरतमंद और भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा मानव सेवा है : केयर एंड सार्व फाउंडेशन

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- गुरुदेव श्री श्री स्वामी जगजीवनानंद सरस्वती जी का छठी तिरोधान दिवस पर जरूरतमंदों का सेवा कार्य किया गया ! वहीं धनबाद समाज सेवी संस्था केयर एंड सार्व फाउंडेशन ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गुरुदेव श्री श्री स्वामी जगजीवनानंद सरस्वती जी की छठी तिरोधान दिवस पर रामपुर कॉलोनी जमालपुर मुंगेर बिहार के भक्तबृंद द्वारा असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराया गया ! कुल 223 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। वहीं संस्था के सेवक ने कहा कि जरूरतमंदों और भूखे को भोजन करना सबसे बड़ा और सच्चा मानव सेवा है,आपको बता दे की संस्था पिछले 16 अक्टूबर 2021 से बिना रुके निरंतर प्रतिदिन एक टाइम का भोजन जरूरतमंद के बीच बांट रहे हैं। इस सेवा कार्यक्रम में केयर एंड सार्व फाउंडेशन संस्था के राबिन चटर्जी, दिलीप कुमार चौधरी,नीलकमल खवास, संजय कुमार वर्मा, उषा देवी और मुन्ना खान अपना सेवा दिए।

Related posts

डुमरी से झारखंड मुक्ति मोर्चा की विदाई तय: सुदेश महतो

admin

आदिवासी महोत्सव एक मंच, जो हमारी संस्कृति को देगा नया आयाम: दीपक बिरूआ

admin

पांडरपाला में दो समुदाय के बीच झड़प में अमरेश सिंह ने की शांति सौहार्द की पहल

admin

Leave a Comment