झारखण्ड बोकारो

जल्द ही इस्पात मंत्री व रेलवे मंत्री से वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा : सांसद

बोकारो (ख़बर आजतक) : रविवार को बोकारो चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में विकसित बोकारो एक परिचर्चा संगोष्ठी का आयोजन हंस रीजेंसी के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सांसद ढुलु महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी का उद्घाटन किया।बोकारो के विकास एवं समस्याओं के विषय में माननीय सांसद को एक ज्ञापन चैंबर की तरफ से संरक्षक संजय बैद ने दिया तथा सांसद महोदय से मांग किया की पूर्व में बोकारो रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन कार्यरत थी लेकिन बाद में से तोड़ दिया गया जिसकी वजह से ट्रेनों का विस्तार बोकारो तक नहीं हो पा रहा है। हटिया एवं पुणे एक्सप्रेस हटिया यशवंतपुर एवं हटिया लोकमान्य तिलक का विस्तार बोकारो तक करवाया जाए एवं उनके फेरे में वृद्धि की जाए।चास रेलवे स्टेशन एवम बोकारो इस्पात नगर रेलवे स्टेशन को विकसित कर यहां से पैसेंजर ट्रेन चलवाई जाए ।बोकारो में बढ़ते रेलवे यातायात को देखते हुए प्लेटफार्म की संख्या बढ़वाई जाए यात्राओं के सुविधा को देखते हुए बोकारो रेलवे स्टेशन को आद्रा मंडल से हटकर रांची रेलवे मंडल में लाया जाए।अध्यक्ष मनोज चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि चैंबर सिर्फ व्यापारियों की समस्याओं की बात नहीं करता है बल्कि समाज के सभी वर्गों की आवाज उठाता है। बोकारो इस्पात संयंत्र में निर्मित स्टील गाजियाबाद में सस्ता एवं बोकारो मांगा मिलता है जिसके कारण बोकारो में इस्पात आधारित उद्योग स्थापित नहीं हो पा रहा है। इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाए। बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा उत्पादित सेकेंडरी प्रोडक्ट को प्राथमिकता के आधार पर बोकारो जिले के उद्यमीयो को उपलब्ध करवाया जाए ।बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना के समय 10 मिलियन तन की क्षमता के हिसाब से भूमि अधिग्रहण किया गया था परंतु सिर्फ 4 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता के प्लांट लगा पाया है इसकी क्षमता बढ़ाई जाए। महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने सांसद महोदय से अनुरोध किया कि बोकारो इस्पात प्रबंधन के द्वारा सिटी सेंटर एवं बोकारो शहरी क्षेत्र में लीज रेंट एवं प्रतिबंध ट्रेड परिवर्तन के नाम पर प्लॉट धारी एवं व्यवसाईयों को प्रताड़ित किया जा रहा है ।व्यापारी यहां से पलायन करने की सोच रहे हैं। सांसद महोदय ने सभी मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा की जल्द ही इस्पात मंत्री,रेलवे मंत्री से वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा। सांसद महोदय ने कहा की बोकारो चैंबर एवम बोकारो इस्पात प्रबंधन के बीच एक बैठक निर्धारित किया जाएगा जिसमें प्लॉटधारी के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। सांसद महोदय के द्वारा रितिक जैन को सम्मानित किया गया। जिन्होंने ऑल इंडिया सीए परीक्षा में 48 व रैंक ला करके बोकारो मान बढ़ाया। मौके पर विस्थापित समय समिति के संयोजक साधु शरण गोप ,आशीष गोराई,मुकेश राय, राजेश राय ,बिनोद कुमार गुप्ता,प्रदीप सिंह,सिद्धार्थ पारीक, सुभाष जैन , काशीनाथ सिंह, शैलेंद्र जायसवाल, अंकित चोपड़ा, सिद्धार्थ जैन, अजय केडिया ,कमलेश जायसवाल ,ज्ञानचंद जायसवाल, ब्रह्मदेव गुप्ता, पुनीत जौहर, जयप्रकाश सिंह ,राजेश्वर पहाड़ी ,राम अयोध्या सिंह,अनूप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जयंत सेठ,अनूप अग्रवाल, गौतम जैन ,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

आदिवासियों की धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक हक अधिकार पर हो रहा चौतरफा हमला: फूलचंद

admin

अर्पिता महिला मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

admin

PANDABESHWAR STATION TO RECEIVE A MAJOR MAKEOVER UNDER AMRIT BHARAT STATION SCHEME

admin

Leave a Comment