झारखण्ड राँची राजनीति

जायज मांगों पर गंभीरता दिखा कर उनके मांगो को पुरा कर आंदोलन को समाप्त कराये : विजय नायक / रवि पीटर

राँची (ख़बर आजतक) : आंदोलनरत झारखण्ड सहायक पुलिस बल के जायज मांगों पर गंभीरता दिखा कर उनके मांगो को पुरा कर आंदोलन को समाप्त कराये राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उपरोक्त बातें आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी कांके विधानसभा क्षेत्र एवं उलगुलान मोर्चा के अध्यक्ष रवि पीटर ने आज संयुक्त बयान जारी कर कही । इन्होंने यह भी बताया की उस वक्त के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा 12 नक्सल प्रभावित 12 जिलों में वर्ष 2017 को सहायक पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी । श्री नायक एवं रवि पीटर ने आगे कहा कि सहायक पुलिस बल में शत प्रतिशत आदिवासी मूलवासी युवा युवती नियुक्त किए गए आज 17 दिनों से वे मोराबादी में वर्दी ए इंसाफ यात्रा के तहत आंदोलनरत हैं । ऐसे में आदिवासी मूलवासी की बात करने वाली झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार को उनके जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक गंभीरता दिखाते हुए उनके जायज मांगों को पूरा किया जाना चाहिए ताकि 17 दिनों से चल रहे उनके आंदोलन को समाप्त कराया जा सके और इन आदिवासी मूलवासी सहायक पुलिस बल के युवा युवतियों को न्याय मिल सके । श्री नायक ने यह भी कहा की सहायक पुलिस बल मे राज्य के सभी आदिवासी मूलवासी गरीब गुरबा युवा युवती ही नियुक्त किए गए हैं ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री को मानवीयता दिखाना चाहिए और उनके प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता कर सकारात्मक ठोस पहल कर अपनी प्रतिबद्धता आदिवासी मुलवासी समाज के प्रति दिखाकर उनके हक और अधिकार को संरक्षण देते हुए सभी जायज मांग को पुरा किया जाना चाहिए ।

Related posts

बोकारो सहित इन इलाकों में 21 अप्रैल तक चेलगा हीट वेव , 22 अप्रैल से मिलेगी राहत

admin

बोकारो : सभी शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त संस्थान घोषित करने का निदेश

admin

राँची: गुजरात की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात में किया गया विकास व गुजरात की जनता द्वारा भाजपा के प्रति विश्वास की जीत : अजय राय

admin

Leave a Comment