झारखण्ड धनबाद विधानसभा चुनाव 2024

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (खबर आजतक):- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने आज मध्य विद्यालय, झारुडीह स्थित मतदान केंद्र संख्या 162 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने झारुडीह मध्य विद्यालय स्थित सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मतदान करने के बाद उपायुक्त ने जिला वासियों से अपने घरों से निकल कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में एक-एक मतदाता की भूमिका अहम है। उनका हर एक वोट कीमती है। वहीं उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की तैयारियों के कारण सभी 6 विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। मतदान केंद्रों में जिला प्रशासन ने मतदाताओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की है।

Related posts

सीसीएल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

admin

सीएमपीडीआई ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने का किया स्मरण

admin

बाहा बोंगा महोत्सव का किया गया आयोजन

admin

Leave a Comment