झारखण्ड धनबाद

जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा में 9 व एगारकुंड में 8 टैंकर से की गई पानी की सप्लाई

धनबाद:- उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर आज जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा में 9 व एगारकुंड में 8 टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय ने बताया कि आज 9 टैंकर से पोद्दारडीह, सिमुलडंगा, तुलुशिभीता, पाकतोरिया, शिरपुरीया सहित अन्य पंचायतों में पानी की सप्लाई की गई।

वहीं एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विनोद कुमार करमाकर ने कहा कि आज 8 टैंकर से गोपीनाथपुर, शिवलीबाड़ी, कालीपहाड़ी सहित अन्य पंचायतों में टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

Related posts

सात सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया

admin

बीएसएल में स्टील उत्पादन प्रक्रिया में स्क्रैप के विकल्प के रूप में स्लज ब्रिक्स का उपयोग

admin

48वाॅ चिन्मय विद्यालय ज्ञान विज्ञान मेला सफलतापुर्वक मनाया गया

admin

Leave a Comment