झारखण्ड धनबाद

जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा में 9 व एगारकुंड में 8 टैंकर से की गई पानी की सप्लाई

धनबाद:- उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर आज जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा में 9 व एगारकुंड में 8 टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय ने बताया कि आज 9 टैंकर से पोद्दारडीह, सिमुलडंगा, तुलुशिभीता, पाकतोरिया, शिरपुरीया सहित अन्य पंचायतों में पानी की सप्लाई की गई।

वहीं एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विनोद कुमार करमाकर ने कहा कि आज 8 टैंकर से गोपीनाथपुर, शिवलीबाड़ी, कालीपहाड़ी सहित अन्य पंचायतों में टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

Related posts

मरीजों को बेहतर इलाज और हर तरह की सुविधा के लिए किया गया है आदित्या होलिस्टिक केयर का शुभारंभ : गुप्ता

admin

कसमार : सहयोगिनी संस्था द्वारा बाल संरक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

admin

चंदनकियारी राजनीति का शिकार हुआ है, इसे संभालना और संवारना है: सुदेश महतो

admin

Leave a Comment