झारखण्ड धनबाद

जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा में 9 व एगारकुंड में 8 टैंकर से की गई पानी की सप्लाई

धनबाद:- उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर आज जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा में 9 व एगारकुंड में 8 टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय ने बताया कि आज 9 टैंकर से पोद्दारडीह, सिमुलडंगा, तुलुशिभीता, पाकतोरिया, शिरपुरीया सहित अन्य पंचायतों में पानी की सप्लाई की गई।

वहीं एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विनोद कुमार करमाकर ने कहा कि आज 8 टैंकर से गोपीनाथपुर, शिवलीबाड़ी, कालीपहाड़ी सहित अन्य पंचायतों में टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

Related posts

खनन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए JTDC और CCL के बीच समझौता,पर्यटन मंत्री बोले – यह साझेदारी पर्यटन के नए युग की शुरुआत

admin

फिल्म महोत्सव के दौरान तीन दिनों में कुल 60 चयनित फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

admin

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, कल कोर्ट में होगी पेशी

admin

Leave a Comment