रिपोर्ट : रंजन वर्मा
कोडरमा (खबर आजतक): झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा कोडरमा के बैनर तले जिला मुख्यालय कोडरमा के समक्ष विशाल प्रदर्शन एवं बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व एवं सम्मेलन की अध्यक्षता रविंद्र शांडिल्य जिला संयोजक झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा कोडरमाने किया पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत कोडरमा बरनवाल धर्मशाला से हजारों की संख्या में पारंपरिक हथियार से लैस होकर आंदोलनकारियों ने गाजे-बाजे के साथ गुंजित स्वर में जुलूस निकाला जुलूस जिला मुख्यालय के समक्ष पहुंचकर उपायुक्त कोडरमा से मिलने की जीद करने लगे आंदोलनकारियों के द्वारा यह मांग किया गया कि जिला उपायुक्त से मिलेंगे और 10 सूत्री मांगों के स्मार पत्र माननीय मुख्यमंत्री और राज्यपाल झारखंड सरकार के नाम जिला उपायुक्त को देंगे आंदोलनकारियों और जिला प्रशासन में काफी कहा सुनी सुनी के बाद 51 सदस्य कमेटी ने जिला उपायुक्त को स्मार पत्र दिया स्मार पत्र
सौपने के बाद आंदोलनकारियों ने मुख्यालय के समक्ष सभा का आयोजन किया इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता कर रहे रविंद्र शांडिल्य ने कहा कि जिला प्रशासन अपने अड़ियल रवैया को वापस ले और आंदोलनकारियों के द्वारा जो मांग की जा रही है उसे सरकार तक पहुंचाने का काम करें स्थानीय रूप से जो समस्याएं है उसे जल्द सुलझाए अजय कृष्ण आंदोलनकारी नेता ने कहा कि आंदोलनकारियों की बात यदि सुनी नहीं गई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा जबकि संचालन करते हुए गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि जिला के आंदोलनकारी अब जागरुक हो गए हैं किसी भी तरह की समस्याओं को यदि सुलझाया नहीं जाता तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जबकि सदैव राय ने कहा कि हम आंदोलनकारियों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी उमेश राम ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को जल्द पूरी करें
सम्मेलन के दौरान जिला संयोजक मंडली का गठन किया गया इस अवसर पर प्रत्येक प्रखंड से 2-2 जिला संयोजक बनाई गई जिसमें प्रमुख रुप से रविंद्र शांडिल्य गंगा यादव सत्यदेव राय उमेश राम विश्वनाथ राय प्रभु राय बाबूलाल हेमराम रामचंद्र सिंह निर्मला तिवारी अनिल वर्णवाल श्री राम पांडे संदीप पांडे अनिल बर्नवाल आदि को जिला संयोजक सर्वसम्मति से बनाया गया वही प्रखंड स्तरीय संयोजक मंडल का गठन किया गया जिसमें बीरबल बेसरा विष्णुधारी मुसहर परमेश्वर राय दिलीप मुसहर उपेंद्र राय सतगामा से डोमचांच से रामेश्वर दास
कोदनारायण पासवान हरि राय चेतलाल अशोक शर्मा मरकचो से धीरू मुर्मू राजकुमार सिंह सारणी प्रसाद महेंद्र राय मझंलूबेसरा कोडरमा से मंजू देवी राजू सिंह मनोज कुमार नवीन सिंह सहदेव राम झुमरी तिलैया से मिथिलेश सिन्हा सुनैना देवी धर्मेंद्र चौधरी नागेश्वर प्रसाद विनोद यादव चंदवारा से मोहम्मद रफीक प्रयाग यादव उमिया देवी बंधनी देवी दिनेश्वर गिरी रामकृष्ण दास जबकि जयनगर से त्रिवेणी पांडे मनीष पांडे कलावती देवी गोविंद बिहारी सुनील गुप्ता के नाम प्रखंड संयोजक के रूप में सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस अवसर पर प्रदर्शन के दौरान सौंपी जाने वाली स्मार पत्र में मुख्य बिंदु सर्वसम्मति से पारित किया गया जिसे रविंद्र शांडिल्य ध्वनि मत से प्रस्ताव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झारखंड सरकार में झारखंड आंदोलनकारियों की भागीदारी सुनिश्चित हो एवं आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों को सीधी नियुक्ति दिया जाए
आंदोलनकारियों को सम्मान के रूप में ₹25000 मासिक पेंशन देय तय किया जाए
आंदोलनकारियों एवं मृत आंदोलनकारियों के आश्रितों को स्वरोजगार हेतु दस लाख अनुदान एकमुश्त दिया जाए जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के द्वारा झारखंड आंदोलनकारियों को मान सम्मान देते हुए उनकी जनहित समस्याओं के समाधान में प्राथमिकता तय किया जाए आंदोलनकारियों को आवास योजना लागू कर अविलंब आवास निर्माण करवाया जाए
झारखंड आंदोलनकारियों को 15 अगस्त एवं 26 जनवरी तथा 15 नवंबर को विशेष रूप से सम्मान दिया जाए
झारखंड आंदोलनकारियों पर हो रहे मुकदमा राज्य सरकार बिना शर्त वापस करें उदाहरण स्वरुप डोमचांच थाना कांड संख्या 69/23 वापस करे झुमरीतिलैया स्थित गुमो में केंद्रीय विद्यालय की हो रही निर्माण के बाहर चारों ओर 30 फीट का रास्ता छोड़ा जाए चिन्हित आंदोलनकारि ओं को ताम्रपत्र युक्त प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाए झारखंड आंदोलनकारियों को 15 नवंबर 2000 से ही सभी को एक समान पेंशन ₹25000 निर्धारित किया जाए एवं जेल बाध्यता को समाप्त किया जाए बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा आंदोलनकारियों को जो सुविधाएं दी जा रही है उसे झारखंड सरकार अविलंब लागु करे सभा को श्रीराम पांडेय अनिल मोदी विश्वनाथ राय
चंद्रदेव यादव संजय कुमार साजन प्रयाग यादव मुरली मोदी रेखा देवी चंद्रशेखर प्रसाद लक्ष्मण मेहता राम लखन यादव रामेश्वर बाल गोविंद साव चंद्रावती देवी मिथिलेश प्रसाद सिन्हा
कोदनारायण पासवान राम सोमर हेमरोम लाल सिंह सिकंदर राय सुरेश यादव मनोज पांडेय चेतलाल साहू अशोक शर्मा संतोष मेहता अनील वर्णवाल विनोद यादव नैना देवी सुरेश यादव बसंती देवी जसोदा देवी मोनी कुमारी पांडेय हरि राय चंद्रावती देवी धनेश्वर राय प्रिंस कुमार साहू बाल गोविंद साहू आशा देवी कौशल्या देवी संतोष मेहता कालबादेवी सुकरी देवी बसंती देवी चंदवा देवी प्रमिला देवी मीना देवी गुजरी देवी बनवारी सिंह लालू साहू अमृत दास रामेश्वर दास हरि राय मनोज श्रीवास्तव अमिता देवी आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया सम्मेलन ने भाग लेकर सैकड़ों आंदोलनकारी उपस्थित हुए एवं बैठक पणजी में अपना हस्ताक्षर दर्ज किया