संजय सेठ का शहरवासियों से आह्वान, कहा ‐ स्वच्छता का रखें ध्यान, अपने शहर को सजाएँ
नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): राँची में होने वाली जी-20 की बैठक और इसके प्रतिनिधियों के स्वागत की तैयारी को लेकर सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता की। इस पत्रकार वार्ता में सांसद संजय सेठ ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम के घोष वाक्य के साथ जी-20 के प्रतिनिधियों का स्वागत रांची सहित पूरे झारखंड की जनता के लिए गौरव की बात है। मार्च के प्रथम सप्ताह में जी-20 के प्रतिनिधि राँची आएँगे। यहाँ जी-20 से संबंधित बैठक होगी। यह राँची शहर की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय छवि बनाने के लिए हम सबके पास एक बेहतर अवसर है। सरकार अपने स्तर से काम करेगी परंतु सामाजिक संस्थाओं और हम सबकी, शहर के हर नागरिक की भी जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर को और बेहतर बनाएँ, स्वच्छ बनाएँ, सुंदर बनाएं ताकि हमारे शहर की अच्छी छवि लेकर जी-20 के प्रतिनिधि वापस लौटे।
सांसद ने कहा कि इस अवसर पर मैं राँची के नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं से आह्वान करता हूं कि हर नागरिक अपने मोहल्लों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें। 3 मार्च को अपने अपने घरों के आगे रंगोली बनाएँ। 2 और 3 मार्च को घरों के सामने दो दो दीपक अवश्य जलाएँ। जिन रास्ते से अतिथि गुजरेंगे, उन रास्तों पर पुष्प वर्षा करें। नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रयास करें कि कम से कम हॉर्न बजाएँ। यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें। अपने अपने घरों के सामने पौधे और गमले लगाएं। होटल संचालक अपने होटलों को बेहतर तरीके से सजाएं। हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन को भी सजाया जाए। चौक चौराहों पर फूलों की रंगोली बनाएँ।
सांसद ने कहा कि इस अवसर पर नगर निगम सुनिश्चित करे कि सभी टेंपो वाले एक ड्रेस में हों। टेंपो संचालक भी अनुशासित होकर टेंपो का परिचालन करें। जी-20 के प्रतिनिधि पतरातू घाटी, पतरातू डैम देखेंगे। झारखंड पर्यटन के लिए एक माइलस्टोन साबित होगा। इसलिए हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएँ। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी को लेकर कल 22 फरवरी को शाम 4:30 बजे मारवाड़ी भवन, हरमू रोड में रांची के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों की बैठक आयोजित की गई है जिसमें प्रतिनिधियों के स्वागत और राँची शहर को बेहतर करने से संबंधित सब के विचार लिए जाएंगे। साथ ही इसका क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया जाएगा।