मीर उबैद उल्लाह
लोहरदगा (ख़बर आजतक) : कड़ाके की ठंड को देखते हुए जेएमएम नगर समिति लोहरदगा की ओर से सोमवार को एक सराहनीय सामाजिक पहल के तहत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नगर के वार्ड संख्या 11 एवं वार्ड संख्या 1 में संपन्न हुआ, जहां सैकड़ों लोगों को कंबल उपलब्ध कराए गए।

कार्यक्रम का नेतृत्व नगर समिति अध्यक्ष आकाश कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर नगर सचिव मोनू अली, उपाध्यक्ष आहत खान साह, सचिव हसनैन खलीफा, राहुल कुमार साहू, प्रधान अध्यक्ष जाफर इकबाल, नगर प्रबंधक करण कश्यप तथा वार्ड प्रभारी रमीज राजा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया।
अध्यक्ष आकाश कुमार साहू ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना जेएमएम की मूल सोच है। ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर लाभार्थियों ने राहत महसूस की और समिति के इस प्रयास की सराहना की। स्थानीय लोगों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की मांग की।
