झारखण्ड धनबाद

जेएसएलपीएस की दीदियों ने देखा “संगठन से समृद्धि” के शुभारंभ का सीधा प्रसारण

धनबाद:- झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के महिला समूह की दीदियों ने आज समाहरणालय के सभागार सहित सभी प्रखंडों में संगठन से समृद्धि कार्यक्रम के शुभारंभ का सीधा प्रसारण देखा। साथ ही केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, माननीय श्री गिरिराज सिंह के संबोधन को सुना। कार्यक्रम में उपस्थित जेएसएलपीएस की डीपीएम श्रीमती रीता सिंह ने बताया कि “संगठन से समृद्धि” कार्यक्रम का आज केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज के माननीय मंत्री ने नई दिल्ली में शुभारंभ किया है। कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 – 24 के समापन तक दस करोड़ ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर जिला प्रबंधक (अनुश्रवण एवं मूल्यांकन) राजीव कुमार पांडेय, जिला प्रबंधक फाइनेंस) मोबास्सीर कमाल, वाईपी (कौशल) सिद्धि गुप्ता, प्रवीण पाण्डेय सहित विभिन्न महिला समूह की दीदिया व अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : चास नगर निगम प्रत्याशी गौरी रानी के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

admin

विधायक डॉ लंबोदर महतो ने लाभुकों के बीच किया बकरी और सूअर का वितरण

admin

राजा राम की तरह पुरुषोत्तम बनने की संकल्प लेने की जरूरत: आदित्य विक्रम

admin

Leave a Comment