झारखण्ड धनबाद

जेएसएलपीएस की दीदियों ने देखा “संगठन से समृद्धि” के शुभारंभ का सीधा प्रसारण

धनबाद:- झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के महिला समूह की दीदियों ने आज समाहरणालय के सभागार सहित सभी प्रखंडों में संगठन से समृद्धि कार्यक्रम के शुभारंभ का सीधा प्रसारण देखा। साथ ही केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, माननीय श्री गिरिराज सिंह के संबोधन को सुना। कार्यक्रम में उपस्थित जेएसएलपीएस की डीपीएम श्रीमती रीता सिंह ने बताया कि “संगठन से समृद्धि” कार्यक्रम का आज केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज के माननीय मंत्री ने नई दिल्ली में शुभारंभ किया है। कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 – 24 के समापन तक दस करोड़ ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर जिला प्रबंधक (अनुश्रवण एवं मूल्यांकन) राजीव कुमार पांडेय, जिला प्रबंधक फाइनेंस) मोबास्सीर कमाल, वाईपी (कौशल) सिद्धि गुप्ता, प्रवीण पाण्डेय सहित विभिन्न महिला समूह की दीदिया व अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

सीएमपीडीआई एवं एचएमए के बीच एमओयू

admin

बीसीसीएल ने इस्पात क्षेत्र के उपभोक्ताओं के साथ इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया

admin

राँची (खबर आजतक): ट्राइबल वूमेन एंटरप्रेन्योर सब कमिटी की चेयरमैन माला कुजूर को आदिवासी महोत्सव में आदिवासी व्यंजन में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए अध्यक्ष किशोर मंत्री, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल एवं आईटी चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा।

admin

Leave a Comment