धनबाद (ख़बर आजतक) : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा होली पर्व को लेकर समाहरणालय, मिश्रित भवन तथा बिग बाजार में पलाश ब्रांड प्राक्रतिक हर्बल गुलाल का स्टॉल लगाया गया है।इस संबंध में जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रीता सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी अंतर्गत गोविंदपुर, बलियापुर तथा तोपचांची से लगभग 134 सखीमंडल की दीदीयों के द्वारा पलाश ब्रांड के अंतर्गत पलाश के फूल, बीट, चंदन, फल, पत्तियों, पालक, चुकंदर, मुल्तानी मिट्टी युक्त निर्मित प्राकृतिक हर्बल गुलाल का निर्माण पिछले एक माह से किया जा रहा है।सखी मंडल की दीदीयों के द्वारा तैयार आर्गेनिक हर्बल गुलाल निर्माण के बाद पलाश ब्रांड के अंतर्गत आकर्षक पैकेजिंग के जरिए विभिन्न पलाश मार्ट एवं पलाश होली स्पेशल काउंटर समाहरणाल, उप विकास आयुक्त कार्यालय एवं बिग बाजार के पास स्टॉल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।उन्होंने बताया पलाश ब्रांड के तहत सखी मंडल के दीदीयों के द्वारा निर्मित प्राकृति हर्बल गुलाल स्थानीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। इस पहल से दीदीयों को त्योहार के समय अतिरिक्त आमदनी हो रही है। पलाश ब्रांड से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बन रही है। आज सभी स्टॉल पर लोगों ने इसको खूब सराहा और हाथों हाथ प्राकृतिक हर्बल गुलाल बिक गए।