नितीश मिश्र, राँची
राँची (खबर आजतक): झारखंड आंदोलन के सूत्रधार, झामुमो के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद दिशोम गुरू शिबू सोरेन को जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
झारखण्ड आंदोलन के साथ – साथ दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने जीवन भर झारखण्ड के लोगों के लिए अथक संघर्ष किया। इस विश्वस्तरीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही। इस स्टेडियम की आधारशिला 24 अक्टूबर 2008 को उनके द्वारा रखी गई थी। दिशोम गुरू शिबू सोरेन सदैव हमारी स्मृतियों में रहेंगे।