झारखण्ड बोकारो शिक्षा

जेवरियन परिवार बोकारो ने मनाया रविंद्रनाथ टैगोर की 163 वी जयंती

बोकारो (ख़बर आजतक) ‘ संत जेवियर्स स्कूल बोकारो में भारत के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता और महान कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ शिक्षिका चंद्रिमा रे ने रवीन्द्रनाथ टैगोर के जीवनी के विषय में बताते हुए किया ।

उन्होंने साझा किया की बोकारो की संस्कृति गहन है इसलिए इसका उपयोग एक कवि, उपन्यासकार और नाटकीय के रूप में टैगोर की यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता रहा है। कार्यक्रम में टैगोर द्वारा रचित प्रार्थना हुई जो की बांग्ला भाषी था और इसका अनुवाद अंग्रेज़ी में भी किया गया । प्लस टू की छात्रा गरिमा ने मंच पर आकर टैगोर के बारे में विस्तार से बताया कि उन्होंने किस प्रकार आज़ादी में अपना अहम योगदान दिया और दीप्तेश ने टैगोर द्वारा रचित वीरगाथा का मंचन किया।

गौरी झा द्वारा गाया गया लोक लाज सजनिया नामक बांग्ला और मैथिली भाषी गाना आकर्षण का केंद्र रहा और लड़कियों ने इस अवसर पर नृत्य प्रस्तुत भी किया। सभी शिक्षक एवम विद्यार्थियों ने मिल कर बांग्ला गाने का मनोहर प्रस्तुती दिया । मौके पर प्लस टू के उप प्रधानाचार्य देवाशीष गुप्ता एवम विद्यालय के प्रधानाचार्य फॉदर अरुण मिंज एस. जे. उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य महोदय ने कहा की हमे रविंद्रनाथ टैगोर जैसे महान कवियों के जयंतियो को मनाते रहना चाहिए और ऐसे महान पुरुष के जीवन और कार्यशौली से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Related posts

राज्यपाल से मिला राँची प्रेस क्लब का शिष्टमंडल, पत्रकारहित में राज्यपाल को सौंपा छःसूत्री माँग पत्र

admin

केनरा बैंक की करेंसी चेस्ट से 44 लाख रुपये गायब, एफआइआर

admin

सरला बिरला में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान आयोजित

admin

Leave a Comment