झारखण्ड राँची

जेसीआई उड़ान का ग्लिट्ज एंड ग्लैम 5 और 6 जुलाई को राँची क्लब में, अंबा प्रसाद करेंगी शुभारंभ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जेसीआई उड़ान के द्वारा प्रस्तावित 5 एवं 6 जुलाई को ग्लिट्ज एंड ग्लैम fashion & life style exhibition राँची क्लब में बुधवार से होने जा रही है जिसमें मुख्य अतिथि बड़कागाँव विधायक अंबा प्रसाद कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। इस एग्जिबीशन में दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, सूरत, रानीगंज, जमशेदपुर, जयपुर और कोलकत्ता से आए हुए व्यापारी भी स्टॉल लगाएँगे जिसमें स्टाइलिश बैग, किड्स अट्रैक्टिव आइटम, डिजाइनर साड़ी, सूट, ज्वेलरी राखी आदि के साथ ही पर्व त्यौहार में उपयोग किए जाने वाले आवश्यक सामग्री के स्टॉल एग्जिबीशन में रहेंगे।

जेसीआई ग्लिट्ज एंड ग्लैम कार्यक्रम का आयोजन विगत 10 वर्षों से करती आ रही है साथ ही ऐसे आयोजनों से होने वाले आय का उपयोग समाज सेवा में खर्च करती है। 5 एवं 6 जुलाई को होने वाले ग्लिट्ज एंड ग्लैम मेला के प्रोजेक्ट चैयरमैन शिखा खिरवाल, राखी खिरवाल, अदिति मेवाड़ा, खुशबू जैन, ट्विंकल छावनिका एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आभा भंडारी बनाई गई हैं। ग्लिट्ज एंड ग्लैम लाइफ स्टाइल एग्जिबीशन के प्रायोजक पार्टनर तुलस्यान ज्वेलर्स, प्रेमसंस मोटर विवरेज पार्टनर एल्पाइन, टैंगो, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर ऊना, एसोसिएट पार्टनर डुन्की, ब्यूटी पार्टनर स्टूडियो रासा के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

इस दौरान जेसीआई की मिडिया प्रभारी रुपा मोदी राँचीवासियों से मिडिया के माध्यम से अपील की है कि वे आएँ और मेले में खरीदारी करें।

वहीं फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जिबीशन को सजाने में मुख्य भूमिका निभाने वाली जेसीआई अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, सचिव प्रीति बाग्ला, पूर्व अध्यक्ष राखी जैन, वृंदा अग्रवाल, अर्चना मुरारका, पल्लवी साबू, दीप्ति बजाज, आभा भंडारी, राखी गंगवाल जैन, निधि सर्राफ, विनीता चितलांगिया, पूजा केशरी, नितीशा जालान, श्वेता अग्रवाल, प्रीति मेहता, प्रियंका मारु, निमिशा धानुका, निधि बियानी, ईशा खन्ना आदि का सहयोग रहा।

Related posts

गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया 100 केबीए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

Nitesh Verma

चिन्मय विद्यालय बोकारो की वर्षा कुमारी को यूपएससी 2022 में 353वा रैंक।

Nitesh Verma

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित वनभोज एवं कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम हर्सोल्लास सम्पन्न

Nitesh Verma

Leave a Comment