अपराध झारखण्ड बोकारो

जैनामोड मे चल रहा अनैतिक देह व्यापार का धंधा, चैम्बर अध्यक्ष ने लिखा डीसी-एसपी को पत्र

बोकारो (ख़बर आजतक) : जैनामोड़ एवं आस पास स्थित होटलो रेस्टोरेन्टो पार्को मे गलत ढंग से आनलाईन कामरा बुक करवाकर चल रहे अवैध देह व्यापार धंधा का मौखिक शिकायत मिलने के आलोक मे जैनामोड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंह ने बोकारो डीसी, एसपी को पत्र देकर मांग किया कि बीते कुछ वर्षो से जैनामोड बाजार एवं आस पास स्थित होटलो रेस्टोरेन्टो एवं पार्को मे धडल्ले से बिना रोकटोक के अनैतिक देह व्यापार , वैश्यावृति की धंधा को होटल मालिको हारा आर्थिक लाभ के लिये चलवाया जा रहा है ,

इस धंधे मे लिप्त लोग बोकारो जिला के अलावे दूसरे दूसरे जिले से एव सीमावर्ती राज्य बंगाल से भी महिलाओ एवं पुरुषो का शरीरिक सम्बध बनाने को लेकर आना जाना लगा रहता है । यहां तक कि इस अवैध धंधे मे स्कूली नाबालिक लड़कियो को बहला पुसलाकर ला कर इस दलदल मे धकेले जाती है , । श्री सिंह मे कहा कि ये छोटा सा शहर बाजार है यहां के लोग एक समाजिक परिवेश मे अपने परिवार बाल बच्चो के साथ शातिप्रिय ढंग से रहते आ रहे है ‘परन्तु इस क्षेत्र मे इस प्रकार खुलेआम अवैध देह व्यापार का अनैतिक धंधा से अगल बगल निवास करने वाला पारिवार को जीवन जीना दुभर हो जा रहा है , एवं पढ़ने वाले लड़के लडकियो के मस्तिक पर बुरा प्रभाव पड रहा है एंव सम्य समाज मे गलत संदेश जा रहा है ‘ इन सभी के घरो के आसपास आपत्तिजनक वस्तुऐ इधर- उधर फेंकी रहती है , इस अनैतिक अवैध देहव्यापार की धंधे की जानकारी जहाँ सभी को है वही जिसे अवैध धंधा को रोकने एव संचालको पर कानूनी कारवाई करने की जिम्मेवारी है वैसे स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी खबर तक नही है जो आश्चर्य का विषय है । श्री सिंह ने जनहित मे गोपनीय ढंग से जाँच करवा गैरकानूनी धंधे मे शामिल संचालको पर कड़ी कानूनी कारवाई करते हुवे उनसभी होटलो ढाबो रेस्टोरेन्टो एवं पार्को को सील करने की मांग की है ।

Related posts

दीपावली एवं छठ पर्व पर मेधा डेयरी ने दिया घी में अतिरिक्त छूट

admin

डीएवी के छात्रों ने प्रस्तुत की दीपावली व महापर्व छठ की झांकियाँ

admin

बोकारो इस्पात संयंत्र में 105 एसीटीटी /ओसीटीटी प्रशिक्षुओं ने दिया योगदान

admin

Leave a Comment