बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर 2 स्थित जैन पब्लिक स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्था के सचिव आलोक जैन ने ध्वजारोहण किया और झंडे को सलामी दी। आलोक जैन ने कहा कि आज देश के लिए बलिदान देने वालों को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है।
प्रभारी प्राचार्य मृत्युंजय सहाय ने आगुंतको का स्वागत करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर देशभक्ति का माहौल बना दिया।
इस अवसर पर समिति के विपुल मेहता, श्यामसुंदर जैन, सुभाष जैन,मनीष जैन, विकास जैन, डॉ महेंद्र जैन, प्रकाश कोठारी, सरला जैन, नताशा जैन, रश्मि जैन, रजनी जैन सहित स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे