झारखण्ड राँची

ज्ञान, शील, एकता के मूल मंत्र के साथ अभाविप ने किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अभाविप के सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में किया गया। जिला संयोजक पवन नाग, महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक आनंद कुमार एवं इकाई अध्यक्ष सतीश केशरी ने युवा प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं विद्या की अधिष्ठात्री माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं नारियल फोड़कर विद्यार्थियों की सदस्यता आरंभ की। इस अभियान के क्रम में महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव ने कहा कि यह विश्व का एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है, जो विभिन्न कॉलेज और स्कूल के परिसर में शैक्षणिक समस्याओं को उठाकर उसे समाधान तक ले जाने का काम करता है।

वहीं विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष सतीश केशरी ने कहा कि अभाविप की सदस्यता लेकर राष्ट्र पुनर्निर्माण में सहयोग करें।

जिला संयोजक पवन नाग ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के माध्यम से व्यक्ति निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र का पुनर्निर्माण को करने के लिए प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं को जोड़ने का काम करता है। राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा, चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रही है। इसलिए, आज इस संगठन से बड़ी संख्या में विद्यार्थी जुड़ रहे हैं। ज्ञान, शील और एकता इसका मूलमंत्र है। यह अभियान 10 सितंबर तक संचालित किया जाएगा।

इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के डीएसपीएमयू इकाई के उपाध्यक्ष सोनू कुमार, कला प्रमुख ऋतिक कुमार, हर्ष केशरी, अमनदीप महतो, गौतम केशरी, शुभम केशरी, सुनील साहू, कुणाल केशरी, चंदन केशरी , नीतीश सिंह उपस्थित थे।

Related posts

एक्सआईपीटी में न्याय एवं सुलह पर जागरुकता अभियान आयोजित #नितीशमिश्र

admin

बेरमो : सीसीएल सीकेएस की कार्यसमिति बैठक संपन्न

admin

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

admin

Leave a Comment