झारखण्ड धनबाद बोकारो राजनीति

झरिया में ब्लड बैंक की स्थापना के लिए देंगे 50 लाख रूपए : सांसद ढुलू महतो

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

झरिया (ख़बर आजतक) : अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच की झरिया शाखा द्वारा गुरुवार को अग्रसेन भवन झरिया में रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ धनबाद लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद दुलु महतो, मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच के मंडल 4 के उपाध्यक्ष अजय तायल एवं समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया.

मंच पर सांसद ढुल्लू महतो, मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष अमित अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, ललित कटेसरिया रघुवीर गोयल एवं आसीन हुए. कार्यक्रम में विशेष रूप प्रथम बार रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को सम्मानित किया गया उन्हें भविष्य में भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया. झरिया की अग्रणी समाजसेवी संस्था मारवाड़ी सम्मेलन झरिया एवं मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नवनिर्वाचित सांसद का अभिनंदन भी किया गया अभिनंदन समारोह में झरिया में स्थित समाज की संस्थाओं द्वारा भी माननीय सांसद का अभिवादन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ में राष्ट्रीय गान के साथ किया गया माननीय सांसद का अभिनंदन करने वाली संस्थाओं में प्रमुख रूप से मारवाड़ी सम्मेलन झरिया मारवाड़ी युवा मंच झरिया मारवाड़ी महिला समिति झरिया मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा झरिया बालिका विद्या मंदिर झरिया मारवाड़ी विद्यालय झरिया महिला महाविद्यालय झरिया मातृ सदन झरिया अग्रसेन भवन झरिया, श्री अग्रसेन एकेडमी झरिया, अग्रवाल धर्मशाला झरिया श्री श्याम मंदिर समिति झरिया श्री सत्यनारायण मंदिर समिति झरिया धनबाद जिला ड्रग एसोसिएशन आदि संस्थाओं द्वारा माननीय सांसद श्री ढुल्लू महतो का अभिनंदन किया गया.
सांसद द्वारा मारवाड़ी युवा मंच के तीन पूर्व अध्यक्ष असीम अगरवाल, ललित अग्रवाल, विनोद अग्रवाल को भी 100 से अधिक बार रक्त दान देने के लिए सम्मानित किया गया.
मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में झरिया में कार्यरत मारवाड़ी सम्मेलन के नेतृत्व में जारी जन सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की. सांसद ने अपने वक्तव्य में मारवाड़ी समाज की जन उपयोगी कार्यक्रमों को सराहा एवं आश्वासित किया भविष्य में जब भी मंच परिवार एवं समाज को उनके सहयोग की आवश्यकता होगी वह सदैव तत्पर रहेंगे. सांसद ने मंच से मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के नेतृत्व झरिया में ब्लड बैंक की स्थापना करने में सांसद निधि से 50 लाख रुपए तक की मदद की घोषणा की कार्यक्रम में कुल 68 यूनिट रक्तदान हुआ.
धनबाद ब्लड बैंक सेंटर से डॉ रंजन सिंह एवं सहयोगी राजीव कुमार राय चितरंजन पासवान अंजली कुमारी सोनी कुमारी ने रक्तदान में सहयोग प्रदान किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सभी मंच साथियों का अहम योगदान रहा।

Related posts

Maruti की सस्ती वालीं लग्जरी कार, सिर्फ 51,000 में 40 की माइलेज

Nitesh Verma

अभिषेक टोप्पो पर जानलेवा हमला करने वाले को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार करें पुलिस : विजय शंकर नायक

Nitesh Verma

गोमिया में पुल निर्माण की जगी आस, पुल निर्माण स्थल पर मिट्टी की जांच हुई शुरू

Nitesh Verma

Leave a Comment