Uncategorized झारखण्ड राँची राजनीति

झामुमो-कांग्रेस की नाकामी विधानसभा सत्र में बनेगी मुद्दा : सुदेश महतो

झामुमो-कांग्रेस छोड़ कई कार्यकर्ता आजसू में शामिल, मिला जोरदार स्वागत

नितीश मिश्रा, राँची

राँची (खबर आजतक) आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने हेमन्त सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आगामी झारखंड विधानसभा सत्र में उनकी पार्टी सरकार की विफलताओं को प्रमुखता से उठाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने जनता को भ्रमित कर दूसरी बार सरकार बनाई, लेकिन मंत्रियों को जनहित के मुद्दों की कोई चिंता नहीं है। आजसू ने सरकार को प्रदर्शन सुधारने के लिए छह महीने का समय दिया था, लेकिन नौ महीने बीतने के बावजूद सरकार जनहित के मोर्चे पर पूरी तरह असफल रही है।

सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। माफिया और आपराधिक गिरोहों का बोलबाला है। कोयला, बालू और गिट्टी की तस्करी खुलेआम हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव के समय इस्तेमाल की गई मइया योजना के अंतर्गत अब छह लाख महिलाओं के नाम क्यों हटाए जा रहे हैं, इसका जवाब सरकार को देना होगा।

मिलन समारोह में बड़ी संख्या में झामुमो-कांग्रेस छोड़कर कार्यकर्ता आजसू में शामिल हुए। पार्टी नेताओं ने उन्हें माला और पट्टा पहनाकर स्वागत किया।

Related posts

छात्रों द्वारा जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने के लिए चलाया जा रहा ट्वीटर अभियान

admin

एमजीएम स्कूल बोकारो के जूडो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड जूडो प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

admin

‘नंद घर’ पहल ने पार किए 8,000 केंद्र, 15 राज्यों में ला रही बदलाव

admin

Leave a Comment