बोकारो (ख़बर आजतक) : झारखंड मुक्ति मोर्चा की चास नगर समिति ने मारवाड़ी पंचायत भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि चास नगर निगम क्षेत्र की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। उन्होंने सभी वार्ड अध्यक्षों और सचिवों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने वार्ड की समस्याओं—बिजली, पानी, सड़क, नाली और जमीन से जुड़ी शिकायतें—लिखित रूप में नगर समिति अध्यक्ष को सौंपें।

यादव ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अबुआ सरकार में किसी भी अधिकारी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “हम हर 15 दिन में नगर निगम, अंचल कार्यालय और बीडीओ कार्यालय जाकर जनता की समस्याओं का समाधान करवाएंगे। यदि कोई अधिकारी काम नहीं करता है तो उसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की जाएगी और ऐसे अधिकारियों को जिले से बाहर कर दिया जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों के पास दलाली करने वाले लोग सुधर जाएं, अन्यथा झामुमो कार्यकर्ता उन्हें सुधार देंगे।
इसके साथ ही मंटू यादव ने कार्यकर्ताओं को आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर चुकी है, इसलिए सभी वार्डों में बूथ कमिटी का गठन एक महीने के भीतर पूरा कर लिया जाए। नवगठित वर्ग संगठनों के पदाधिकारियों को भी 15 दिनों के भीतर संगठन विस्तार करने का निर्देश दिया गया, ताकि शहरी क्षेत्र में पार्टी को और मजबूत किया जा सके।
बैठक का संचालन नगर सचिव भागीरथ शर्मा ने किया। इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल, आलोक सिंह, सदानंद गोप, नैयर जमाल, राकेश सिन्हा, बम पांडे, दिनेश यादव, सुनील सिंह पासवान, पिंटू, महिला नेत्री फिरदौस नूरी, सावित्री देवी, अयूब राजा, सुमन बर्मा, रेखा देवी, शांति किस्कू, जय माला देवी, मो. सलीम, दिगम्बर महतो, राहुल राकेश, शंकर सुमन, प्रकाश कुमार, समरेश झा, पंकज सिंह, रणजीत कपूर, दुर्गा दत्ता, शंकर झा, नवल किशोर राय, अभिजीत सरकार, सोमनाथ घोष, शिवम् मिश्रा, हर्ष दीप सिंह, अनादि महतो समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता और झामुमो पदाधिकारी मौजूद रहे।