Uncategorized झारखण्ड दुर्घटना राँची राजनीति

झारखंड की राज्यसभा सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, रांची रेफर

संजय तिवारी, राँची

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी और उनके परिवार के सदस्य लातेहार में एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के होटबाग के NH 75 पर खुशबू ढाबा के समीप हुई, जहां उनकी कार एक खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में महुआ माजी, उनके पुत्र सोमबीत माजी, बहू कृति श्रीवास्तव माजी, और चालक भूपेंद्र बास्की घायल हुए हैं।

सभी घायलों को पहले लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महुआ माजी को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, महुआ माजी का दाहिना हाथ टूट गया है, और नाक व छाती में भी चोटें आई हैं। उनके पुत्र सोमबीत माजी ने बताया कि परिवार महाकुंभ स्नान से लौट रहा था, और होटबाग के समीप नींद आने के कारण कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के समय सोमबीत माजी ही गाड़ी चला रहे थे। फिलहाल, रांची में डॉक्टरों की गहन निगरानी में सभी का इलाज चल रहा है।

Related posts

श्री सनातन महापंचायत के नेतृत्व में मुख्य सचिव से मिले दुर्गा पूजा आयोजन समिति, श्री महावीर मंडल राँची, राँची औद्योगिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्य

admin

विधानसभाध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक संपन्न

admin

पूजित अक्षत वितरण को लेकर विशेश्वर धाम मंदिर से गाजे – बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा

admin

Leave a Comment