जानकारी झारखण्ड बोकारो राँची

झारखंड में अब रात 11 बजे तक खुलेंगी शराब दुकानें, लॉटरी से मिलेगा लाइसेंस

संजय तिवारी, राँची

राँची (ख़बर आजतक): झारखंड में अब शराब की खुदरा दुकानों के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत ये दुकानें अब सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। पहले दुकानें रात 10 बजे तक ही संचालित होती थीं। राज्य सरकार की नई उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया में लॉटरी प्रणाली लागू की गई है।

शनिवार को उत्पाद आयुक्त रविशंकर शुक्ला ने सभी जिलों के सहायक उत्पाद आयुक्तों और अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉटरी प्रक्रिया की जानकारी दी। इस बैठक में झारखंड के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान जैसे राज्यों के भी कारोबारी शामिल हुए।

🔸 लॉटरी के नियम और आवेदन प्रक्रिया

प्रत्येक लॉटरी ग्रुप में 1 से 4 दुकानों को शामिल किया गया है। एक आवेदक किसी एक जिले में अधिकतम 3 ग्रुप और राज्यभर में 9 ग्रुप की लॉटरी में भाग ले सकता है। यानी, किसी व्यापारी को राज्यभर में अधिकतम 36 दुकानों और एक जिले में अधिकतम 12 दुकानों का लाइसेंस मिल सकता है।

लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदकों को प्रत्येक दुकान के न्यूनतम राजस्व का 2% अग्रिम जमा करना होगा। नगर निगम क्षेत्र के लिए प्रति दुकान ₹25,000 आवेदन शुल्क तय किया गया है। यदि आवेदक को लॉटरी में दुकान आवंटित नहीं होती है तो राशि 15 दिनों के भीतर वापस की जाएगी। यदि दुकान आवंटित होती है, तो यह राशि अंतिम भुगतान में समायोजित की जा सकती है।

🔹 कारोबारियों के लिए जरूरी शर्तें

दुकानदारों को निर्धारित न्यूनतम राजस्व के अनुसार शराब का उठाव अनिवार्य रूप से करना होगा। इसके अलावा दैनिक स्टॉक की जानकारी भी देनी होगी। शराब की बिक्री ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम के माध्यम से होगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। व्यापारी को 12 प्रतिशत लाभांश मिलेगा।

राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस नई व्यवस्था से शराब कारोबार में पारदर्शिता आएगी और राज्य के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

Related posts

ईएसएल स्टील लिमिटेड की बाड़ी परियोजना के तहत कृषि पद्धतियों की दी गई जानकारी

admin

बोकारो : अनुकंपा समिति ने 15 की नियुक्ति के लिए की अनुशंसा

admin

अभिजीत राज ने राजनाथ सिंह के धनबाद परिवर्तन यात्रा को लेकर साधा निशाना,बोले – “पैसा बाँटने के बाद भी भाजपा का कार्यक्रम रहा सुपर फ्लॉप”

admin

Leave a Comment