रांची: झारखंड से इंडियन आइडल फाइनलिस्ट, गायिका एवं झारखंडरत्न से सम्मानित पूजा चटर्जी को कला संस्कृति विभाग झारखंड सरकार द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर 16 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में परफॉर्म करने हेतु आमंत्रित किया गया और उनके द्वारा आने को लेकर हामी भरे जाने पर एक्सिस कम्युनिकेशन नामक कंपनी गायिका की टीम से प्रोफेशनल जानकारियाँ और ट्रैवल प्लान्स लेने के बावजूद उनको नजरअंदाज की गई । इसके साथ ही उनके द्वारा मेल किए जाने पर भी चेक नहीं किया गया और ना ही उनको कोई जवाब दिया गया एवं उनको इस तरह से बेइज्जत किया गया।
एक्सिस कम्युनिकेशन जो की बाहर की कंपनी है वो इस तरह से आकर हमारे राज्य में यहाँ की बेटी, बहू को बेइज्जत करके चली जाती है और अपने मनमाने ढंग से कार्य करती है आख़िर इसका जिम्मेवार कौन, बाहरी कंपनी के इस मनमाने में आख़िर झारखंड सरकार क्यों नहीं सवाल उठाती है , जब झारखंड रत्न से सुशोभित राज्य की बेटी को बेइज्जत किया जाता है।
वहीं इधर रांची के प्रथम मेयर रहे स्वर्गीय शिवनारायण जयसवाल जिन्होंने जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम, पुरानी नगर निगम बिल्डिंग, रांची में कई मार्केट बनवाये, मुरहु में स्कूल बनवाया, डिस्टिलरी पूल स्थित भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल के लिए ज़मीन दिया, राजधानी रांची में पहला स्ट्रीट लाइट, पीसीसी रोड बनवाया, सौचालय बनवाये एवं अन्य बहुत तरह के कार्य किए साथ ही जिस परिवार के यहाँ आजादी की लड़ाई के दौरान 1940 में महात्मा गांधी आए इसी परिवार की गाड़ी से रामगढ़ अधिवेशन में भी गए। इस परिवार ने आजादी में अहम भूमिका भी निभायी और आज उनके वंशजों को भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वी जयंती पर आमंत्रित नहीं किया । झारखंड सरकार का यह उदासीन रवैया आज तक चला आ रहा है। झारखंड के किसी भी कार्यक्रम में इतनी पुरानी परिवार को आमंत्रित ना करना बहुत निंदनीय है। जिन्होंने राज्य के विकास में बहुमूल्य योगदान दिया है।
