कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष से मिले गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो गुरुवार को झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान से रांची स्थित आवास बोर्ड के कार्यालय में मिले. इस दौरान विधायक डॉ महतो ने आवास बोर्ड के अध्यक्ष को बताया कि गोमिया गवर्नमेंट कॉलोनी में आवास बोर्ड द्वारा एक हजार से अधिक आवास का निर्माण काफी पूर्व किया गया था.इन आवासों को पहले गोमिया के एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब निजी कंपनी द्वारा आवास को छोड़ दिया गया. आवास सभी जर्जर हालत में हैं और इन आवासों में कुछ लोग रहे हैं. वहीं आवास बोर्ड द्वारा इन आवासों में रह रहे लोगों को आवास अपने नाम पर आवंटित कराकर रहने का आदेश निर्गत किया गया है.लेकिन इन आवासों में ऐसे लोग रह रहे हैं जो आवास विभाग द्वारा निर्धारित आवंटन राशि देने में असमर्थ हैं, फिर भी कुछ लोग आवंटन करा कर रह रहे हैं, लेकिन अधिकतर लोग रोजाना किसी प्रकार अपना रोटी रोजी चला रहे और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. लगभग एक वर्ष पूर्व गवर्नमेंट कॉलोनी में रहने वाले लगभग 60 आवासों को विभाग द्वारा खाली करा दिया गया है और उन आवासों में रहनेवाले लोग अभी भी किसी प्रकार भाड़े के मकान व टूटे फूटे घरों में रहने को विवस हैं.इसी प्रकार कई लोगों को आवास खाली करने का नोटिस भी दिया गया है. जिससे इन आवासों में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं.विधायक ने आवास बोर्ड के अध्यक्ष से कहा कि चूंकि आवास काफी जर्जर हालत में है और इसकी मरम्मती भी नहीं कराई जा रही है, इसलिए इन आवासों को कम से कम रेंट निर्धारित कर लोगों को आवास का आवंटन किया जाय.जिससे लोंगो को सुविधा मिल सके.अध्यक्ष ने विधायक को इस बारे में आवश्यक कारवाई करने लिए आश्वस्त किया है.

Related posts

अनियंत्रित हाईवा ट्रक बिजली पोल से टकराई, सभी सुरक्षित

admin

Through the worship of meditation, the basic philosophy of the physical mind is achieved: Swami Pradeep Ji

admin

रोटरी क्लब ऑफ़ बोकारो ने श्री श्री शारदा विद्यालय को सौपा फ्रिज व एसी.

admin

Leave a Comment