कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष से मिले गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो गुरुवार को झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान से रांची स्थित आवास बोर्ड के कार्यालय में मिले. इस दौरान विधायक डॉ महतो ने आवास बोर्ड के अध्यक्ष को बताया कि गोमिया गवर्नमेंट कॉलोनी में आवास बोर्ड द्वारा एक हजार से अधिक आवास का निर्माण काफी पूर्व किया गया था.इन आवासों को पहले गोमिया के एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब निजी कंपनी द्वारा आवास को छोड़ दिया गया. आवास सभी जर्जर हालत में हैं और इन आवासों में कुछ लोग रहे हैं. वहीं आवास बोर्ड द्वारा इन आवासों में रह रहे लोगों को आवास अपने नाम पर आवंटित कराकर रहने का आदेश निर्गत किया गया है.लेकिन इन आवासों में ऐसे लोग रह रहे हैं जो आवास विभाग द्वारा निर्धारित आवंटन राशि देने में असमर्थ हैं, फिर भी कुछ लोग आवंटन करा कर रह रहे हैं, लेकिन अधिकतर लोग रोजाना किसी प्रकार अपना रोटी रोजी चला रहे और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. लगभग एक वर्ष पूर्व गवर्नमेंट कॉलोनी में रहने वाले लगभग 60 आवासों को विभाग द्वारा खाली करा दिया गया है और उन आवासों में रहनेवाले लोग अभी भी किसी प्रकार भाड़े के मकान व टूटे फूटे घरों में रहने को विवस हैं.इसी प्रकार कई लोगों को आवास खाली करने का नोटिस भी दिया गया है. जिससे इन आवासों में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं.विधायक ने आवास बोर्ड के अध्यक्ष से कहा कि चूंकि आवास काफी जर्जर हालत में है और इसकी मरम्मती भी नहीं कराई जा रही है, इसलिए इन आवासों को कम से कम रेंट निर्धारित कर लोगों को आवास का आवंटन किया जाय.जिससे लोंगो को सुविधा मिल सके.अध्यक्ष ने विधायक को इस बारे में आवश्यक कारवाई करने लिए आश्वस्त किया है.

Related posts

छत्तरपुर में टेलर ट्रक एवं मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर बच्ची समेत तीन गंभीर रूप से घायल

admin

ट्राइबल लीडरशिप कार्यक्रम में राज्य के कुल 21 लोगों ने शामिल होकर किया राज्य का प्रतिनिधित्व

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

admin

Leave a Comment