झारखण्ड धनबाद

झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता से मिले उपायुक्त

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने उपायुक्त कार्यालय आए झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता एवं उप विजेता से मुलाकात की।धनबाद के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिये उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ खड़ी है। ऐसे ही अपने जिला, राज्य के साथ-साथ देश का नाम रौशन करें।एसोसिएशन के बैडमिंटन कोच संदीप डे ने बताया कि धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से निबंधित बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ी सुजल रक्षित एवं पीहू सिंह ने गिरिडीह में दिनांक 24 से 26 जुलाई तक तीन दिवसीय योनेक्स सनराइज़ झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप कम राष्ट्रीय सेलेक्शन ट्राइल में सुजल रक्षित ने अंडर 17 सिंगल में उपविजेता एवं डबल्स में जमशेदपुर के सूरज प्रताप सिंह के जोड़ी विजेता रही । पीहू सिंह और जमशेदपुर की कनिष्का रे की जोड़ी अंडर 17 गर्ल्स डबल्स में भी उपविजेता रही । अनामिका घोष और वैष्णवी सिंह की जोड़ी अंडर 19 गर्ल्स डबल्स में भी उपविजेता रही ।अकादमी के सुजल रक्षित का चयन 24 से 26 जुलाई को गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में आयोजित झारखंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप सेलेक्शन ट्राइल में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया ।जिसमें सुजल रक्षित अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 21 से 26 सितंबर में होने वाली योनेक्स -सनराइज़ राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप पंचकुला, हरियाणा में भाग लेंगे ।

Related posts

“Odyssey of Daze” के लेखक मयंक कश्यप ने किया बुक साइनिंग, बेस्टसेलर किताब को पाठकों ने सराहा

admin

बोकारो में माँ राज राजयश्वरी महालक्ष्मी महायज्ञ को लेकर बैठक आयोजित

admin

बचपन प्ले स्कूल गोमिया के निदेशक लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

admin

Leave a Comment